पटनाः बिहार में शराबबंदी के बाद जहरीली शराब से गोपालगंज और बेतिया में हुई मौतों के बाद हड़कंप मचा है तो वहीं पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाख दावे कर रहे हों कि बिहार में हर दिन लाखों रुपये की शराब पकड़ी जा रही है और लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं जिसको लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. इधर एक बार जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) के साथ उनके खास कहे जाने वाले रामाशंकर शर्मा (Ramashankar Sharma) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में वह हाथ में शराब की बोतल लेकर मस्ती करते दिख रहे हैं.


वायरल वीडियो को बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने ट्वीट किया है. हालांकि वायरल वीडियो किस जगह का है और कब का है इसके बारे में नहीं बताया गया है. एबीपी न्यूज वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता है. ललन सिंह के साथ रामाशंकर की तस्वीर भी है. असित नाथ तिवारी ने वीडियो पोस्ट करने के साथ लिखा है, “जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के खासमखास लखीसराय के जिला परिषद अध्यक्ष रामाशंकर शर्मा उर्फ नुनु सिंह खुलेआम शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं नीतीश कुमार जी.”






यह भी पढ़ें-  Gopalganj Poisonous Liquor Case: गोपालगंज में शराब के सिंडिकेट का आज हो सकता है खुलासा, DIG ने दिया कार्रवाई का आदेश


पढ़ें असित कुमार ने बयान जारी कर क्या कहा


असित कुमार ने बयान जारी कर कहा, “तो ना ही मेहरबानों को दिल थामने की जरूरत है और ना ही कदरदानों को आंखें मूंदने की जरूरत है. जरूरत है तो बस अवाम आंखें खोले और इन तीन तस्वीरों और एक वीडियो के जरिए यह जाने कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नौटंकी से बिहारियों का कितना नुकसान हो रहा है. सालाना सैकड़ों लोग जहरीली शराब से मर रहे हैं और सालाना कुछ गिने-चुने लोग, पुलिस पदाधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों की अवैध संपत्ति खड़ी कर रहे हैं. इन तस्वीरों और वीडियो में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह का एक खासमखास रामाशंकर शर्मा दारू की बोतल हाथ में उठाए बार बाला के साथ डांस कर रहा है. नीतीश कुमार जी फिर भी दावा करेंगे कि बिहार में शराबबंदी है.”



यह भी पढ़ें- Chhath Puja Nahay Khay 2021: तस्वीरों में देखें पटना के छठ घाट का नजारा, नहाय खाय पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी भीड़