गोपालगंजः युवाओं में वीडियो और रील्स बनाने का क्रेज किसी से छुपा नहीं है. इसमें गोपालगंज के युवा एक कदम आगे चल रहे हैं, वो इसलिए कि यहां रील्स बनाने के चक्कर में बेखौफ होकर युवा असली बंदूक से खेल रहे हैं. इस शौक के चक्कर में नियम-कानून को भी ताक पर रखने में भी पीछे नहीं हैं. मामला गोपालगंज के सासामुसा रेलवे स्टेशन का है, जहां प्लेटफॉर्म पर तीन युवक हाथ में पिस्टल लेकर वीडियो बना रहे हैं. अब वायरल होने के बाद पुलिस खोज रही है.


वायरल वीडियो में 'आज जेल होई, काल बेल होई, परसो से उहे खेल होई’ भोजपुरी गाने पर वीडियो बनाया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में पीले रंग के पहने टी-शर्ट में शख्स पहले पिस्टल हाथ में लेता है और उसके दूसरे युवक के साथ में दे देता है. चौंकाने वाली बात है कि पिस्टल लोड भी रहती है. क्योंकि जो वायरल वीडियो एबीपी के हाथ लगा है उसमें बंदूक देने वाला युवक अपने दोस्त को यह कहते हुए सुनाई देता है कि पिस्टल लोड है.  


यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव एक्सप्लेनरः ये बदलाव की बयार! गांवों की सेहत सुधारेंगी महिलाएं, 80 फीसद नए चेहरों को मौका 


तीनों युवकों की हो रही तलाश


इधर, वीडियो वायरल होने के बाद गोपालगंज के एसपी आनंद कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं. कुचायकोट थाने की पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल तीनों युवक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. तीनों की तलाश हो रही है.


केस-1- गोपालगंज में हथियार के साथ वीडियो बनाने का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले 26 नवंबर 2021 को विजयीपुर थाना क्षेत्र के मुसेहरी बाजार में तिलक समारोह में युवकों ने रायफल से हर्ष फायरिंग कर वीडियो बनाया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस एक्शन में आई थी और फायरिंग करने वाले शख्स की गिरफ्तारी की गई.


केस-2- इसके पहले बीते पांच सितंबर को एक युवक का टिक-टॉक बनाने का वीडियो भोरे थाना क्षेत्र में वायरल हुआ था. वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने युवक को पकड़ा यूपी से पकड़ा था. जांच के दौरान हथियार मिलने पर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया था.



यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav Wedding: रेचल ने खिलाई तेजस्वी को खीर तो खुश हो उठीं रोहिणी आचार्या, कहा- संबंधों का सम्मान करना