Fire broke out in Visvesvaraya Bhawan: राजधानी पटना के विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह लगी भीषण आग को काफी मशक्कत के बाद बुझाया गया. दिन भर काफी संख्या में अग्निशमन विभाग के कर्मी और अधिकारियों के प्रयास के बाद इस पर काबू पाया गया. इधर, आग लगने के बाद सरकार के आदेश पर आज से दो दिनों तक यानी 12 और 13 मई को इस भवन में कर्मियों और लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है.


सुरक्षा के दृष्टिकोण से आयुक्त, पटना प्रमंडल सह सचिव, भवन निर्माण विभाग रवि ने यह आदेश दिया है. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि विश्वेश्वरैया भवन स्थित कार्यालयों के कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों के लिए भी विश्वेश्वरैया भवन में प्रवेश वर्जित रहेगा. आग पर नियंत्रण पा लिया गया है.


यह भी पढ़ें- BPSC पेपर लीक से जुड़ी बड़ी खबरः EOU को दो 'खास' नंबर का पता चला, IAS रंजीत कुमार सिंह का उसमें से एक


घटना को लेकर विपक्ष ने लगाया गंभीर आरोप


इधर, विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार की सुबह लगी आग के बाद विपक्ष ने आरोप लगाया है. बुधवार को घटना के बाद तेज प्रताप यादव इस बिल्डिंग के सामने से गुजर रहे थे. इस दौरान उन्होंने यह आरोप लगाया और कहा- "पूरा फाइल घोटाला वाला जला दिया ई सब…" तेज प्रताप यादव अपनी कार में बैठकर जा रहे थे.


बता दें कि इस भवन में कई सरकारी विभागों का कार्यालय है. इस भवन का मरम्मत का काम चल रहा है. आग लगने से काफी सामान जले हैं. इसके पहले इस घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी बुधवार को यह कहा था कि आग लगी है या लगाई गई है यह जांच का विषय है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Caste Census: जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले तेजस्वी यादव, वन टू वन हुई चर्चा