Vivah Shubh Muhurat 2022: आज से करें सभी शुभ कार्य, लग्न भी होने जा रहा है शुरू, शादी के लिए कौन सा दिन सही?
Bihar News: नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 24 नवंबर से शादी का लग्न शुरू हो जाएगा जो 16 दिसंबर तक रहेगा.
पटना: आज सुबह छह बजे से शुक्र उदय हो गया है. अब आज से आप सभी शुभ कार्य कर सकते हैं. बीते 29 सितंबर की देर रात 3:30 बजे शुक्र अस्त हो गया था जिसकी अवधि दो महीने 22 दिन की थी. वह आज समाप्त हो चुका है. हिंदू धार्मिक पंचांग के अनुसार वैसे तो देवोत्थान एकादशी के दिन से शुभ कार्य किए जाते थे और शादी का लग्न भी शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार चार नवंबर को देवोत्थान एकादशी होने के बाद भी शुक्र अस्त रहने के कारण शुभ कार्य या शादी विवाह पर पंचांग के अनुसार प्रतिबंध था. अब यह किया जा सकता है.
आज से मुंडन, गृह प्रवेश, नेतृत्व कार्ड जैसे सभी प्रकार के शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही लग्न भी शुरू जाएगा. नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए कई शुभ मुहूर्त हैं. 24 नवंबर से शादी का लग्न शुरू हो जाएगा जो 16 दिसंबर तक रहेगा. 16 दिसंबर के बाद से खरमास शुरू हो रहा है जो 14 जनवरी 2023 तक रहेगा. खरमास के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं.
कौन कौन से दिन शादी के लिए हैं?
नवंबर और दिसंबर में शादी के लिए कई ऐसे शुभ दिन हैं जिस दिन आप शादी कर सकते हैं. नवंबर 2022 में शादी करने के लिए शुभ लग्न 24, 25, 27 और 28 है. 28 नवंबर को पूर्वाभाद्र लग्न चल रहा है जो बहुत ज्यादा शुभ है. इसके बाद दिसंबर महीने में लग्न शुरू हो रहा है जो शुक्रवार दो तारीख से शुरू होगा.
दिसंबर में शुभ मुहूर्त देखें
तीन दिसंबर, चार, सात, आठ, नौ, 13, 14, 15 और 16 दिसंबर को शुभ लग्न है. चार दिसंबर को रेवती नक्षत्र और सात दिसंबर को रोहिणी नक्षत्र है. यह दोनों नक्षत्र शादी के लिए बहुत ज्यादा शुभ है. आठ दिसंबर को मार्गशीर्ष महीने की पूर्णिमा है जिसे अगहन महीना भी कहा जाता है. उस दिन उत्तरा फाल्गुन नक्षत्र है. इसमें भी शादी करना अति उत्तम है. नौ दिसंबर से पौष महीना शुरू होगा जो कृष्ण पक्ष में नौ दिसंबर से 16 दिसंबर तक शादी का लग्न रहेगा. कृष्ण पक्ष में चंद्रमा की रोशनी नहीं रहेगी और रात्रि पूरी तरह अंधेरा रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.