Vivek Thakur Shravan Kumar Kushwaha Net Worth: नवादा लोकसभा सीट पर बिहार में पहले चरण में चुनाव होना है. यहां से प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया है. मुख्य रूप से बीजेपी के प्रत्याशी विवेक ठाकुर (Vivek Thakur) और आरजेडी के श्रवण कुमार कुशवाहा (Shravan Kushwaha) के बीच लड़ाई है. अब दोनों प्रत्याशियों की संपत्ति और पढ़ाई-लिखाई से संबंधित जानकारी सामने आई है.
विवेक ठाकुर पर एक भी आपराधिक मामले नहीं
विवेक ठाकुर ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. पटना के फ्रेजर रोड निवासी विवेक ठाकुर बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ. सीपी ठाकुर के बेटे हैं. वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं. अभी तक उन पर एक भी आपराधिक मामला नहीं है. खुद कृषि, उद्योग और समाजसेवा से जुड़े हैं. भूतपूर्व मास्टर इन इंटरनेशनल ट्रेड, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेन ट्रेड (आईआईएफटी) नई दिल्ली 1998, एलएलबी, बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, मगध यूनिवर्सिटी 1997, दिल्ली के किरोरीमल कॉलेज से बीए कर चुके हैं.
विवेक ठाकुर के पास कुल नकद राशि 80 हजार रुपये है. अलग-अलग बैंकों में नौ खाता है. कई कंपनियों में शेयर भी हैं. विवेक ठाकुर के पास फॉरचूनर तो पत्नी मीनाक्षी ठाकुर के पास क्रेटा कार है. दोनों पति-पत्नी को डायमंड पसंद है. विवेक ठाकुर के पास 90 ग्राम सोना, डायमंड रिंग और डेढ़ किलो चांदी के जेवरात हैं. वहीं पत्नी के पास 450 ग्राम सोना, डायमंड रिंग और 12 सौ ग्राम चांदी के जेवर हैं. विवेक ठाकुर के पास मुजफ्फरपुर के डुभा गांव में 3 एकड़ 48 डिसमिल कृषि योग्य जमीन है. इसकी कीमत एक करोड़ के आसपास है. गुड़गांव में पति-पत्नी का संयुक्त आवासीय भवन है.
श्रवण कुमार कुशवाहा सिर्फ मैट्रिक पास
वहीं अगर बात की जाए नवादा सीट से आरजेडी प्रत्याशी की तो श्रवण कुमार कुशवाहा मैट्रिक पास हैं. वह नवादा के ही सोनू बिगहा के कादिरगंज के रहने वाले हैं. मुखिया पद से राजनीतिक सफर शुरू हुआ था. इसके बाद एमएलसी और विधायक का भी चुनाव लड़े, लेकिन कामयाबी नहीं मिली. उनके खिलाफ छह मुकदमे दर्ज हैं. मारपीट, आचार संहिता का उल्लंघन और खनन राजस्व से जुड़े मुकदमे दर्ज हैं.
नकद की बात करें तो पांच लाख रुपये हैं. मुखिया रह चुकी पत्नी ममता देवी के पास ढाई लाख रुपये नकद हैं. श्रवण कुमार कुमार के पास चार लग्जरी वाहनों के साथ एक पोकलेन है. पत्नी ममता लग्जरी वाहन के साथ ट्रैक्टर की मालिक हैं. खुद के पास तीन सौ ग्राम सोने के जेवर हैं तो पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और एक किलो चांदी के जेवरात हैं. आरजेडी प्रत्याशी के पास एक पिस्टल भी है. पति-पत्नी के नाम 13 एकड़ खेती योग्य भूमि है. कादिरगंज में दो मंजिला मकान है.
यह भी पढ़ें- लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं RJD के उम्मीदवार कुमार सर्वजीत, जीतन राम मांझी के पास कितना धन?