Tirhut Graduate Byelection 2025: बिहार के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का उपचुनाव गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है. मतदाता शाम 4 बजे तक वोटिंग कर सकते हैं. इस चुनाव में कुल 1,54,828 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए चार जिलों में मतदान कराए जा रहे हैं. इनमें मुजफ्फरपुर में 67 हजार 547, सीतामढ़ी में 43 हजार, वैशाली में 37 हजार 640 एवं शिवहर जिले में 6,641 स्नातक उत्तीर्ण मतदाता अपने मत का आज प्रयोग करेंगे.
तिरहुत उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग ने कुल 197 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें से 89 मूल मतदान केंद्र हैं, जबकि 107 बूथ को सहायक बूथ की श्रेणी में रखा गया है. चुनाव चुनाव संपन्न होने के बाद 9 दिसंबर को मतगणना होगी.
हर बूथ पर हथियारबंद जवान तैनात
तिरहुत स्नातक उपचुनाव को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से बताया गया है कि हर बूथ पर हथियारबंद जवान तैनात किए गए हैं .सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मतदान की निगरानी के लिए ऑब्जर्वर भी लगाए गए हैं. सभी चारों जिलों में कंट्रोल रूम बनाया गया है. निर्वाचन विभाग पटना में भी कंट्रोल रूम काम करेगा और शिकायतों पर अविलंब कार्रवाई की जाएगी.
चुनावी रेस में 18 प्रत्याशी
तिरहुत स्नातक उपचुनाव चुनाव के लिए कुल 18 उम्मीदवार चुनावी में हैं. मुख्य मुकाबला महागठबंधन और एनडीए प्रत्याशी के बीच में दिख रहा है, लेकिन खेल बिगाड़ने के लिए जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम और निर्दलीय प्रत्याशी चिराक की पार्टी के बागी राकेश रोशन चुनाव मैदान में अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
एनडीए से चुनावी मैदान में जेडीयू के अभिषेक झा हैं, जबकि आरजेडी से टक्कर देने के लिए गोपी किशन ताल ठोक रहे हैं. इसके अलावा, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, मनोज कुमार वत्स, राजेश कुमार रौशन, रिंकू कुमारी, वंशीधर व्रजवाशी, संजना भारती, संजय कुमार झा, संजीव भूषण और संजीव कुमार भी मैदान में हैं.
इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर जीते थे चुनाव
बता दें कि तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से पहले देवेश चंद्र ठाकुर चुनाव जीत की विधान पार्षद सदस्य बने थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें सीतामढ़ी लोकसभा सीट से टिकट दिया और वह चुनाव जीत कर सांसद बन गए. तिरहुत स्नातक निर्वाचन के लिए नवंबर 2026 तक का टर्म है और अभी 2 साल बचे हुए हैं. इसके लिए चुनाव कराए जा रहे हैं.
जेडीयू की ओर अभिषेक हैं प्रत्याशी
सीएम नीतीश ने अपनी पार्टी की प्रवक्ता के रूप में सक्रिय से काम करने वाले काफी करीबी युवा नेता अभिषेक झा को यहां से उम्मीदवार बनाया है, जिसका समर्थन सभी एनडीए के घटक दल कर रहे हैं. दो दिन पहले चिराग पासवान ने भी साझा संवाददाता सम्मेलन करके बताया था कि हमारी पार्टी के सभी कार्यकर्ता, समर्थक एनडीए के साथ हैं और अभिषेक झा को जिताने की कोशिश करेंगे.
MLC चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर में हत्या से सनसनी, हाथ पर मां का टैटू लिए दुनिया से गया बेटा