(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Panchayat By-Election: बिहार में पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग शांतिपूर्ण संपन्न, 44.85 फीसद हुआ मतदान
Bihar News: बिहार में सुबह सात बजे से ही पंचायत उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई थी. शाम पांच बजे तक मतदान हुआ. वहीं, इस दौरान कोई बड़ी हिंसक घटना की सूचना नहीं मिली है.
पटना: बिहार के 300 प्रखंडों में 593 पंचायतों में 3522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव (Bihar Panchayat By-Election) संपन्न हुआ. कुल मतदान 44.85 % हुआ. राज्य निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का दावा किया. मतदान के लिए 2805 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई, इसमें कुल मतदाता 15 लाख 57 हजार 033 सम्मिलित हुए, जिसमें 815480 पुरुष मतदाता तथा 741504 महिला मतदाता सम्मिलित हुए. 49 थर्ड जेंडर मतदाता रहे. बता दें कि 27 मई को संबंधित प्रखंड मुख्यालयों पर मतगणना होगी.
मतदान को लेकर प्रशासन अलर्ट
जिला परिषद सदस्य के सात, पंचायत समिति सदस्य के 41, मुखिया के 48 ग्राम कचहरी सरपंच के 52, ग्राम पंचायत सदस्य के 316 और ग्राम कचहरी पंच के 141 पद लिए वोटिंग आज शातिपूर्ण संपन्न हो गया. मतदान के लिए 2805 मतदान केंद्र की स्थापना की गई थी. राज्य चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासनिक पूरी तैयारी की थी. पंचायत में सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट और सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई थी. मतदान केंद्र से 200 मीटर तक धारा-144 लागू की गई थी.
वास्तविक पदों की संख्या 3508 है
बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार पंचायत उपचुनाव को लेकर कुल 3522 पद रिक्त थे. किसी कारण 14 पदों पर आयोग द्वारा मतदान स्थगित कर दिया गया. ऐसे में वास्तविक पदों की संख्या 3508 है. 2083 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. शेष 1425 रिक्त पदों में 820 ऐसे पद हैं जिनके लिए कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है इसलिए इन पदों पर वोटिंग नहीं होगी. अन्य 605 रिक्त पदों के लिए मतदान हुआ. पंचायत उप चुनाव के लिए जिला पंचायत राज पदाधिकारी के विकास भवन स्थित कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था. वहीं, पटना में 86 मतदान केंद्र बनाए गए थे. पंचायत उप चुनाव में प्रशानिक तैयारियां चुस्त दिखी. इसके साथ ही राज्य में चुनाव के दौरान कोई बड़ी हिंसक घटना की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा एलान, बता दिया किसकी जीत के लिए लगाएंगे ताकत