पटनाः कोरोना वायरस को देखते हुए इस बार ‘नेशनल इंटर स्कूल क्रॉसवर्ड कॉन्टेस्ट’ का ऑनलाइन आयोजन होने जा रहा है. अगर आप भी इस कॉन्टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं तो रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ध्यान रहे कि इस प्रतियोगिता में केवल सातवीं से लेकर 12वीं तक के छात्र ही भाग ले सकते हैं. इस कॉन्टेस्ट में भाग लेने से वर्ड पावर को मजबूत किया जा सकता है.
रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को नहीं देना होगा कोई भी शुल्क
दरअसल, यह प्रतियोगिता 2013 से ही हो रही है. शुरुआत के चार साल तक सीबीएसई बोर्ड खुद मेन पार्टनर के रूप में था. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय और नवोदय विद्यालय एसोसिएट पार्टनर हो गया. पहले एक स्कूल से दो ही छात्र भाग ले सकते थे लेकिन इस बार यह प्रतियोगिता ऑनलाइन होने जा रही है इसलिए इस बार दो छात्रों की कोई बाध्यता नहीं है. इससे अधिक छात्र भी एक स्कूल से भाग ले सकते हैं. इसके लिए किसी छात्र को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
दो फेज में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. 25 जुलाई को प्रैक्टिस राउंड होगा. 31 जुलाई को राउंड-1 और एक अगस्त को राउंड-2 होगा. छात्र ज्यादा डिटेल्स और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी वेब साइट (www.cryptisingh.com) पर जाकर ले सकते हैं. वहीं फेज-2 में फेस टू फेस ऑनलाइन राउंड होगा. फेज-1 में सेलेक्टेड लोगों को टीम की ओर से बाद में इसकी जानकारी दी जाएगी.
शहर और अबतक के जीते गए स्कूलों के नाम पर एक नजर
2013- होली एंजल्स एंगलो इंडियन हाईयर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई
2014- कार्मेल जूनियर कॉलेज, जमशेदपुर
2015- ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स, कोलकाता
2016- नवरचना स्कूल, वड़ोदरा
2017- नेशनल पब्लिक स्कूल, बेंगलुरु
2018- डीएवी स्कूल, पुणे
2019- द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, नई दिल्ली
2020- भारतीय विद्या भवन, हैदराबाद
बता दें कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने इस प्रतियोगिता को देश में अलग तरह की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में स्वीकार किया है. अब फिर से इस प्रतियोगिता को लेकर छात्रों में उत्सुकता बढ़ गई है. सबसे खास बात है कि इस बार एक स्कूल से दो से अधिक छात्र ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें-