Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल के समर्थन में है चिराग पासवान की पार्टी, शांभवी चौधरी ने क्लियर किया स्टैंड
Shambhavi Chaudhary: वक्फ संशोधन बिल को लेकर पूरे देश में सियासी बयानबाजी हो रही है. वहीं, इस मुद्दे एलजेपी आर ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल गुरुवार को लोकसभा में पेश कर दिया गया है. इस बिल को लेकर सियासत शुरू हो गई है. विपक्ष इस बिल को लेकर मोदी सरकार को घेर रहा है. वहीं, एलजेपी आर सांसद शांभवी चौधरी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी पार्टी इस बिल के समर्थन में हैं. 2004 में रामविलास पासवान ने कहा था कि बिहार का मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक होना चाहिए तब इसके बारे में किसी ने नहीं बात की थी. आप अगर इस पर चर्चा करना चाहते हैं तो हम पूरी तरह तैयार हैं.
हम बिल के समर्थन में हैं- शांभवी चौधरी
शांभवी चौधरी ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा अल्पसंख्यक वर्ग को आगे ले जाने की बात करती है. हम बिल के समर्थन में हैं, लेकिन इस बिल को सरकार जिस भी कमेटी में वाइडर कंसल्टेशन के लिए भेजेगी हमें इससे कोई आपत्ति नहीं है. हमें और बेटर आइडिया मिल पाए तो वो सही मायने में सही रहेगा.
'ये लैंड जिहाद सिस्टम के खिलाफ है'
आगे एलजेपी आर के सांसद ने कहा कि ये संशोधन बिल अल्पसंख्यक में कमजोर वर्ग है उनका प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा और महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ाएगा. इस बिल में कोई परेशानी नहीं है. ये जो इस बिल है वो मुसलमान के खिलाफ नहीं है ये लैंड जिहाद सिस्टम के खिलाफ है.
बता दें कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने गुरुवार को लोकसभा में वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन से संबंधित विधेयक पेश किया और फिर इसे संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का प्रस्ताव दिया. रीजीजू ने सदन में ‘वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024’ को पेश किया और विभिन्न दलों की मांग के अनुसार विधेयक को संयुक्त संसदीय समिति के पास भेजने का प्रस्ताव किया.
ये भी पढे़ं: Waqf Board Amendment Bill: 'इसको लेकर मुस्लिम...', वक्फ बोर्ड बिल पर चिराग पासवान की क्या है प्रतिक्रिया?