Waqf Board Amendment Bill 2024: लोकसभा में आज (08 अगस्त) वक्फ संशोधन बिल दोपहर 12:05 के आसपास पेश किया जाएगा. केंद्र सरकार वक्फ एक्ट 2013 में लगभग 40 संशोधनों के साथ नया वक्फ संशोधन विधेयक 2024 संसद में प्रस्तुत करने जा रही है. यह संशोधन किस प्रकार के हैं इसका अभी कोई विवरण सामने नहीं आया है लेकिन विपक्ष के नेताओं के बयान सामने आने लगे हैं. आरजेडी सांसद मीसा भारती ने बड़ा बयान दिया है.
वक्फ बोर्ड पर सांसद मीसा भारती ने कहा कि इस पर हम लोग का स्टैंड क्लियर है. हम लोग इसका विरोध करेंगे. बिल में क्या-क्या चीजें हैं, क्या सरकार जो कह रही है उसमें वो सब शामिल है या नहीं? यह जब सदन पटल पर आएगा तब हम लोग देखेंगे. अभी हम लोग कह रहे थे कि सरकार को चिंता करनी चाहिए बेरोजगारी की, चिंता करनी चाहिए महंगाई की, लेकिन इस पर बात नहीं हो रही है और इस तरह के बिल ला रहे हैं.
मीसा भारती ने आगे कहा कि सरकार कहती कुछ और है करती कुछ और है. देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति क्या है? उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है? इस पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं आती है. आप महिलाओं पर बात करते, इतना समय बीत गया लेकिन मणिपुर पर प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं बोला.
कथनी और करनी में बहुत फर्क: मीसा भारती
बिल को लेकर इस सवाल पर कि कहा जा रहा है कि इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व होगा. वक्फ के जो असिमित अधिकार हैं उसको अगर कहीं चेक करने की कोशिश है तो इस पर आपत्ति क्या हो सकती है? मीसा भारती ने कहा, "देखिए उदाहरण है न हमारे सामने, मणिपुर उदाहरण है, हमने देखा कि प्रधानमंत्री जी ने इसके ऊपर कुछ भी नहीं कहा. महिलाओं के साथ किस तरीके का दुर्व्यवहार किया गया है जो वहां के हालात हैं. तो कथनी और करनी में बहुत फर्क होता है. देखते हैं कि सरकार जो कह रही है वो बिल के अंदर सचमुच है या नहीं. सदन में आता है तो देखते हैं."
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: लालू और तेजस्वी ने हिना शहाब से की 'सीक्रेट' मीटिंग, 45 मिनट की बातचीत में क्या कुछ हुआ?