Waqf Board Claims for Land in Govindpur Village: देश में वक्फ संशोधित विधेयक को लेकर हंगामा मचा हुआ है. वक्फ बोर्ड की असीमित शक्तियों पर केंद्र सरकार अंकुश लगाना चाहती है व वक्फ की संपत्तियों से जुड़ी अनियमितताओं को दूर करना चाहती है. इस बीच पटना से सटे फतुहा के गोविंदपुर गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है. सुन्नी वक्फ बोर्ड की तरफ से लगातार यहां रहने वाले लोगों को नोटिस दिया जा रहा है जो अपना मकान बनाकर पिछले कई वर्षों से रह रहे हैं. यहां लगभग 95 फीसद हिंदू परिवार रहते हैं. उनकी जमीन पर वक्फ बोर्ड ने दावा ठोका है. 


भेजे गए नोटिस में कहा गया कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की है और आप लोग 30 दिनों के अंदर खाली करें. वक्फ बोर्ड ने अपना बोर्ड भी लगा दिया है जो अभी भी लगा है. पीड़ित लोग अधिकारियों का चक्कर लगाते रहे लेकिन कोई राहत नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने पटना हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो वक्फ बोर्ड एक भी सबूत कोर्ट में नहीं पेश कर पाया. पीड़ितों को तत्काल राहत पटना हाई कोर्ट से मिली है. लेकिन डरे हुए हैं यह कहते हुए कि वक्फ बोर्ड के पास असीमित शक्तियां हैं. कल को कुछ भी हो सकता है.


एबीपी न्यूज़ से लोगों ने बताई समस्या


जिन लोगों को नोटिस आया है उसमें रामलाल, राज किशोर, संदीप कुमार एबीपी न्यूज़ के कैमरे पर नोटिस दिखा रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि ये सारी जमीन हम लोगों की पुश्तैनी खतियानी जमीन है. 1908 में सर्वे हुआ तब से हैं. कैमरे पर लोगों ने दस्तावेज भी दिखाया. कहा कि कई वर्षों से हम लोग यहां रह रहे हैं, लेकिन लगातार वक्फ बोर्ड से नोटिस आ रहा है कि 30 दिनों के अंदर खाली करना है. 


लोगों ने कहा कि वक्फ बोर्ड से हम लोगों ने कहा है कि आपकी जमीन कैसे है सबूत दिखाइए. उर्दू में लिखा एक कागज का टुकड़ा पकड़ा दिया गया जिसमें कुछ भी स्पष्ट नहीं था. हम लोगों ने कहा कि हिंदी में ट्रांसलेट करके दीजिए तो कहा गया नहीं दे सकते. इसके बाद हम लोग पटना हाई कोर्ट गए. कोर्ट में वक्फ बोर्ड एक भी सबूत नहीं पेश कर पाया कि जमीन वक्फ बोर्ड की है. 


वक्फ बोर्ड के नोटिस से डरे इलाके के लोग


जितेंद्र कुमार वार्ड पार्षद एवं शिव शंकर स्थानीय व्यक्ति हैं. इन लोगों से भी एबीपी न्यूज़ ने बात की. इनका कहना है कि आने वाले समय में वक्फ बोर्ड इस इलाके में और लोगों को भी नोटिस दे सकता है. उनकी संपत्ति पर भी दावा कर सकता इसलिए इस इलाके के लोग भयभीत हैं. डरे हुए हैं. कुछ लोगों को कोर्ट से राहत मिली है, लेकिन कल को वक्फ बोर्ड फिर कोई नया खेल कर दावा कर सकता है. 


बिहार शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास ने इस मामले पर कहा कि वक्फ बोर्ड से जुड़ा मामला है. जो भी कदम उठाना होगा वह बोर्ड इस मामले में उठाएगा, लेकिन फतुहा के इन लोगों को डरने की कोई जरूरत नहीं है. वक्फ बोर्ड किसी की जमीन संपत्ति पर जबरन कब्जा नहीं करता है. हम लोग किसी के साथ अन्याय नहीं करते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar CM Nitish Kumar: आज बिहार के सहरसा क्यों जा रहे नीतीश कुमार? जानिए क्या है मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम