रोहतास: सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद गिरफ्तार, बिना काम कराए ही 62 लाख रुपये की निकासी
सासाराम नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड-11 में और वार्ड-24 में काम कराने के लिए की गई थी रुपये की निकासी.एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही थी फरार, गबन के मामले में अन्य अभियुक्तों की जल्द होगी गिरफ्तारी.
रोहतासः सासाराम नगर परिषद क्षेत्र में बिना काम कराए करीब 62 लाख रुपये के गबन के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को मुख्य पार्षद कंचन देवी को गिरफ्तार कर लिया. वार्ड-11 में और वार्ड-24 में काम कराने के लिए रुपये की निकासी की गई थी, लेकिन पता चला कि इन दोनों वार्ड में कोई काम ही नहीं करवाया गया था.
इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने इसमें संलिप्त मुख्य पार्षद कंचन देवी, तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी और कनीय अभियंता अरुण कुमार सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी के बाद से ही कंचन देवी फरार थी. शुक्रवार को पुलिस को भनक लगते ही बेदा नहर के पास किराए के मकान से गिरफ्तार कर लिया गया.
पहले भी एक अन्य मुख्य पार्षद की हो चुकी गिरफ्तारी
सासाराम नगर परिषद की मुख्य पार्षद कंचन देवी की गिरफ्तारी का मामला कोई नया नहीं है. इसके पहले भी 2017 में तत्कालीन मुख्य पार्षद नाजिया बेगम सहित दो अन्य पार्षदों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है. बता दें कि वर्ष 2014 से 2016 के बीच सासाराम नगर परिषद में लैपटॉप, हाईमास्ट लाइट, डेकोरेटिव पोल, स्ट्रीट लाइट, एलईडी लाइट, रेडीमेड यूरिनल की खरीद में हुई बहुचर्चित तीन करोड़ से अधिक रुपये गबन के मामले में कार्रवाई की गई थी.
उस समय के तत्कालीन मुख्य पार्षद नाजिया बेगम, वार्ड-5 की पार्षद रीता सिन्हा और वार्ड-37 के पार्षद विनोद प्रसाद को पटना से आई निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया था. वहीं कुछ अन्य आरोपित भागने में सफल हो गए थे.
अन्य अभियुक्तों की होगी जल्द गिरफ्तारीः एसपी
रोहतास एसपी आशीष भारती ने बताया कि एसडीपीओ अरविंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी. दो महीने से ही मुख्य पार्षद के साथ-साथ अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान गुप्त सूचना पर मुख्य पार्षद कंचन देवी को बेदा नहर के पास एक मकान से गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य अभियुक्तों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-
जमुईः आंजन नदी में डूबने से एक युवक की मौत दूसरे की हालत गंभीर, नहाने के लिए गए थे दोनों
बिहारः स्वास्थ्यकर्मियों की बहाली रद्द होने पर मुजफ्फरपुर में हंगामा, महिला अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज