Watch: दरभंगा में किशोर ने गश्ती कर रही पुलिस को बोला 'मामा', छात्र की हुई बेरहमी से पिटाई
Police Allged to Beat a Child: मामला सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले का है. शनिवार को चाइल्ड लाइन से आए कर्मी ने पीड़ित किशोर का बयान रिकॉर्ड किया है जिसका वीडियो सामने आया है.

दरभंगा: जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस पर एक स्कूल के छात्र की पिटाई करने का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र का कहना है कि वह स्कूल में लंच के दौरान सड़क पर बिस्कुट खरीदने निकला था जहां उसे कुछ पुलिस कर्मी गाड़ी से जाते दिखे. पीड़ित बच्चे ने उनको मामा कह कर आवाज दी जिसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोकी और लड़के को पकड़ लिया. पुलिस बोली कि तुम्हारे बाप के साला हैं जो मामा बोलते हो और छात्र की जमकर पिटाई कर दी. ये बातें पीड़ित छात्र ने बताई है. वहीं आरोपी थानाध्यक्ष ने इन आरोपों को गलत बताया है. मामला रविवार को चाइल्ड केयर तक पहुंचा है.
चाइल्ड लाइन तक पहुंचा मामला
पिटाई के कारण छात्र बुरी तरह घायल हो गया. बच्चा राजकीय उत्क्रमित विद्यालय कटका का है. क्लास सातवीं में पढ़ता है. पिटाई के बाद छात्र को घरवाले डॉ के पास लेकर गए जहां उसे आराम करने की सलाह दी गई है. छात्र अपने मामा नागेश्वर दास के यहां रहता और पढ़ाई करता है. इस संबंध में मनोहर कुमार झा का कहना है कि इसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के वरीय अधिकारियों को दे दी गई है.
मामा शब्द सुनकर आग बबूला पुलिसवाला! वीडियो दरभंगा के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का है.एक छात्र आपबीती सुना रहा.बच्चे ने रास्ते में जा रही पुलिस को मामा बोला तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई.पुलिस बोली कि तुम्हारे बाप के साला हैं जो मामा बोलते हो.वीडियो-तुलसी झा.Edited by-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/5JaoVC1uxJ
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 26, 2022
थानाध्यक्ष ने आरोपों को बताया गलत
इस संबंध में जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेन्द्र झा ने कहा कि उनके संज्ञान में मामला आया है. फिलहाल वे एक आवश्यक कार्य से जिला से बाहर हैं. एक दिन बाद दरभंगा पहुंचेंगे. फिर इस पर मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेंगे. इधर, थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने आरोप को बेबुनियाद बताया. कहा कि पुलिस की गश्ती गाड़ी जा रही थी. बच्चा मामा कहकर चिल्ला रहा था. इसी बात को लेकर एसआई उपेंद्र सिंह ने डांट-फटकार लगाई. अब चार दिन बाद वीडियो बनाकर मनोहर झा बेबुनियाद आरोप लगा रहा हैं.
यह भी पढ़ें- Hajipur News: पत्नी से हुआ विवाद तो खुद को लगाई आग, हाजीपुर में शख्स ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल, बीच सड़क पर दौड़ा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

