Watch: 'बहुत मोहब्बत किए थे जाहिद आपसे...', शौहर की अय्याशी से परेशान बीवी ने की खुदकुशी, मरने से पहले बनाया वीडियो
Muzaffarpur News: मरने वाली महिला पेशे से एक टीचर थी. सल्फास खाने के दौरान का उसने वीडियो बनाया था जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में महिला शिक्षिका ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले महिला ने एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें वो बहुत कुछ कह रही थी. मौत को गले लगाने के दौरान वह दुल्हन की तरह सज कर बैठी थी. वीडियो में कहा कि वो अपने शौहर से बहुत प्यार करती है. पति उसे हमेशा कहता कि सल्फास खा लो तो मैंने खा लिया है. मौत से पहले महिला बोली कि शौहर टॉर्चर करता था, लेकिन वो उससे बहुत प्यार करती थी. मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ पैगंबरपुर का है. रविवार को ही महिला की मौत हुई है. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
मौत से पहले महिला ने पति के लिए बहुत कुछ कहा
इधर, बेटी की मौत के बाद पिता ने कहा कि बेटी को जब न्याय मिलेगा तब ही उनको शांति मिलेगी. महिला शिक्षक ने पति की प्रताड़ना और उसके अय्याशी से परेशान होकर सल्फास की गोली खाकर सुसाइड कर लिया. उसे एसकेएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां मरने से पहले महिला ने बताया था कि पति हमेशा सल्फास खाने को कहता था. आज भी उसने सल्फास लाने को कहा था. मैंने लाकर गोलियां खा ली. मौत से पहले ही महिला ने कहा है कि उसके पति बार-बार ताना दिया करता था जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
बीते साल हुआ था निकाह
मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका शिक्षिका की पहचान 22 वर्षीय अजमा गनीश के रूप में हुई है जिसकी शादी पति मो. जाहिद हुसैन तुर्की ओपी क्षेत्र के लदौरा के निवासी के साथ बीते साल हुई थी शादी. मृतका के परिजन और पिता मो. मंजर हुसैन ने बताया कि बेटी द्वारा पूर्व से शिकायत थी कि पति प्रताड़ित किया करता था और ताना देता था जिससे तंग आकर सल्फास खा ली है. उन्होंने बेटी को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां पर उसकी मौत हो गई. अब मेरी बेटी को न्याय मिलना चाहिए और पति को सजा मिलनी चाहिए.
इस मामले को लेकर डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की शिक्षिका की सल्फास खाकर मौत का मामला सामने आया है जिसके बाद पुलिस ने पति के खिलाफ परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. घटना की हर बिंदुओं को लेकर के जांच करते हुए कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- शहीद के पिता के अपमान मामले में नीतीश से राजनाथ सिंह ने की बात, सदन में CM बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई