Watch: जयमाला देखने के दौरान बालकनी टूटी, धड़ाम से नीचे आ गए लोग, औरंगाबाद से सामने आया ये VIDEO
Bihar News: शादी समारोह में मौजूद कोई शख्स रिकॉर्डिंग कर रहा था जिसके कैमरे में यह घटना कैद हो गई. अब जाकर इस घटना का वीडियो सामने आया है. दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं.
औरंगाबादः सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की नौगढ़ पंचायत के हरीबारी गांव में सोमवार की रात जयमाला कार्यक्रम के दौरान एक घर की बालकनी टूट कर गिर गई. इस दौरान इस पर खड़े लोग धड़ाम से नीचे गिर गए. घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. छज्जा गिरने के बाद जयमाला समारोह में अफरा तफरी मच गई. इस दौरान शादी समारोह में मौजूद कोई शख्स रिकॉर्डिंग कर रहा था जिसके कैमरे में यह घटना कैद हो गई. अब जाकर इस घटना का वीडियो सामने आया है.
घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. घायलों में कुछ की स्थिति गंभीर थी. उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया (Magadh Medical College, Gaya) रेफर कर दिया गया है. घायलों में उर्मिला कुंवर, पुतुल देवी, रणधीर कुमार, शर्मिला देवी, किरण कुमारी, ऊषा सिंह, सरस्वती देवी आदि शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Nawada News: करंट लगने से बाप-बेटे की मौत, खेत में सब्जी तोड़ने के दौरान हादसा, पुत्र को IAS बनाना चाहता था पिता
देवरिया गांव से आई थी बारात
प्राप्त जानकारी के अनुसार, फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव से सोमवार की रात बारात हारीबारी गांव आई थी. बारात दरवाजा पर लगी और इसके बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था. जयमाला देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां दुल्हन के घर के छत के छज्जे पर खड़ी थीं. इसी दौरान वजन ज्यादा बढ़ने के कारण यह हादसा हो गया और बालकनी टूट कर गिर गई.
नीचे खड़े लोगों को भी आई चोट
बताया जाता है कि हादसे के दौरान बालकनी के नीचे भी कुछ लोग थे जो शादी में आए थे. बालकनी में जितने लोग थे उन्हें तो चोट लगी ही साथ ही जो लोग नीचे थे उन्हें भी चोट लगी है. दो दर्जन के आसपास लोगों को चोट लगी है.
यह भी पढ़ें- Presidential Election 2022: दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट का टिकट बुक, नामांकन पत्र दाखिल करने की तारीख भी बताई