Watch: 'आलू कट बनाओ... जैसे बता रहे हैं वैसे करते जाओ', जब गोल गप्पे वाले से अक्षरा सिंह ने कहा, देखिए वीडियो
Akshara Singh: भोजपुरी अदाकार अक्षरा सिंह खाने की बेहद शौकीन हैं. रांची में सड़क किनारे गोल गप्पे वाले वाले से अक्षरा ने अलग ही फरमाइश की.अक्षरा ने अपनी रेसिपी से आलू कट बनवाया.

पटना: भोजपुरी फिल्मों में जलवा बिखेरने वाली अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara Singh) काफी फूडी हैं. हाल ही में वह रांची में सड़क किनारे पानी पुरी वाले से आलू कट बनवाती नजर आईं. अक्षरा चटपचे भोजन और पानी पुरी खाए बिना रहती नहीं हैं. अक्षरा सिंह रांची में किसी शो के लिए पहुंची थी. वहां से लौटने के दौरान उनकी एक वीडियो काफी वायरल हो रही जिसमें अक्षरा सड़क किनारे बड़े मजे से आलू कट खाती दिख रहीं. साथ ही बनाने वाले को आलू कटिंग सिखा रहीं और मन मुताबिक बनाने का तरीका भी बता रहीं.
शो से वापस लौटने के दौरान पानी पुरी के ठेले पर रुकीं अक्षरा
अक्षरा डाल्टनगंज में आयोजित अपने शो खत्म करने के बाद रांची लौट रहीं थीं. इस दौरान हिनू चौक के पास एक पानी पुरी वाला दिख गया. अदाकारा ने तुरंत गाड़ी रुकवा दी. पानी पुरी वाले से पूछा आलू कट है तो दुकानदार ने बोला ये क्या होता है. फिर पूछा कि पका हुआ आलू है. दुकानदार ने बोला हां है. इसके बाद फिर क्या था वो गाड़ी से उतर गईं. दुकानदार को बोला जैसे जैसे बताती हूं करते जाओ.
फूडी अदाकारा अक्षरा सिंह! भोजपुरी अदाकारा सड़क किनारे पानी पुरी खाते दिखीं..रांची के हिनू चौक का वीडियो है..मूवी की शूटिंग कर लौट रहीं अक्षरा को पानी पुरी दिखा तो उनके मुंह में पानी आ गया..तुरंत गाड़ी रुकवाई और ठेले पर खाने पहुंच गईं..Edited By-@Sinhamegha8 pic.twitter.com/mCevGF16c6
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) November 8, 2022
दुकानदार को देती गईं सलाह और उनका आलू कट बनकर हुआ तैयार
इसके बाद फिर खुद दुकानदार को सलाह देती गईं और आलू कट बनवाया. अक्षरा जैसे जैसे दुकानदार को बोलती गईं. वह वैसे वैसे करता गया. अक्षरा का मनपसंद आलू कट तैयार हो गया. इसके बाद अक्षरा सिंह उसे मजे में खाते नजर आईं. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. अक्षरा सिंह आए दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनके कई वीडियो वायरल होते रहते. अक्षरा जबरदस्त फूडी भी हैं. बिहार में भी कई जगह उनको पानी पुरी स्टॉल पर खाते देखा जाता है.
यह भी पढ़ें- Inside Photos: आनंद मोहन की बेटी की सगाई में नीतीश-तेजस्वी, विजय चौधरी समेत कई दिग्गज पहुंचे, देखिए तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

