Watch: बिहार के 42 साल के शिक्षक ने की 20 साल की छात्रा से शादी, लोगों को याद आई मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी
Bihar Love Story: समस्तीपुर में गुरुवार को 42 के शिक्षक और 20 की छात्रा ने मंदिर में शादी रचाई है. वीडियो वायरल हो रहा है. कोचिंग के दौरान ही दोनों में प्रेम संबंध बने थे.
![Watch: बिहार के 42 साल के शिक्षक ने की 20 साल की छात्रा से शादी, लोगों को याद आई मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी Watch: Bihar 42 Years Teacher Got Married to 20 Years Old Girl in Samastipur People Remembering Prof Matuknath and Julie Love Story ann Watch: बिहार के 42 साल के शिक्षक ने की 20 साल की छात्रा से शादी, लोगों को याद आई मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/10/edf68078f8077281df880e174b8c0a791670653311299576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में चर्चित मटुकनाथ और जूली की प्रेम गाथा देखने को मिली है. यहां एक शिक्षक को खुद से 22 साल छोटी स्टूडेंट से प्यार हो गया. इसके बाद गुरुवार को शिक्षक ने लड़की से मंदिर में शादी रचा ली. दोनों ही सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए. शादी में शरीक होने आए लोगों में से किसी ने फेरे लेते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही. वायरल वीडियो जिले के रोसड़ा बाजार का बताया जा रहा है.
शिक्षक की पत्नी का हो चुका है देहांत
बताया जाता है कि छात्रा अंग्रेजी की कोचिंग पढ़ने शिक्षक के पास आती जाती थी. इसी दौरान दोनों की आंखें चार हुई जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद शिक्षक ने गुरुवार को मंदिर में जाकर शादी करते हुए सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए. शादी के गवाह आसपास के लोग बने हैं. यहां आए लोगों ने इसका वीडियो बनाते हुए उसे वायरल कर दिया. वीडियो देखने के बाद लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है. शिक्षक की उम्र 42 वर्ष है जबकि छात्रा की उम्र महज 20 वर्ष है. दोनों के घर की दूरी लगभग 800 मीटर है. शिक्षक का पत्नी का देहांत कई वर्ष पहले हो चुका है.
न उम्र की सीमा हो! बिहार के समस्तीपुर में 42 साल के टीचर को 20 साल की स्टूडेंट से प्रेम हो गया..दोनों ने राजी खुशी विवाह रचाया..वीडियो खूब वायरल हो रहा..लोग मटुकनाथ और जूली की प्रेम गाथा को याद कर रहे..वीडियो-श्री राजपूत..Edited By- @Sinhamegha8 pic.twitter.com/dVp0KfoJGW
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) December 10, 2022
कोचिंग के दौरान हुआ लव
वहीं इस शादी और प्रेम कहानी को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्रा श्वेता कुमारी रोसड़ा बाजार स्थित संगीत कुमार के कोचिंग में अंग्रेजी पढ़ने आती जाती थी. वहीं दोनों में प्यार हुआ. फिर दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया. बाद में उसे कानूनी मान्यता देने के लिए कोर्ट मैरिज भी कर लिया है. दोनों राजी खुशी से हैं. यह शादी खूब चर्चा का विषय बनी हुई है. मटुकनाथ और जूली की प्रेम कहानी को लोग याद कर रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)