Watch: 15 से 20 रुपये खर्च कर घूमें 150 किलोमीटर, भागलपुर के छात्र ने बनाई ऐसी बाइक कि हो जाएंगे दीवाने
Bhagalpur Unique Bike News: इंटर के छात्र राजा राम ने 16 साल की उम्र में ही अपनी समझ से यह बाइक बनाई है. इसकी खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे.
![Watch: 15 से 20 रुपये खर्च कर घूमें 150 किलोमीटर, भागलपुर के छात्र ने बनाई ऐसी बाइक कि हो जाएंगे दीवाने Watch Bihar Bhagalpur Student Raja Ram Made Bike that will 150 km Journey in 15 to 20 Rupees ann Watch: 15 से 20 रुपये खर्च कर घूमें 150 किलोमीटर, भागलपुर के छात्र ने बनाई ऐसी बाइक कि हो जाएंगे दीवाने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/14/87729fe38126cca4694349ae9b5800b71663130377507169_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भागलपुर: बढ़ती महंगाई में खाने-पीने के साथ-साथ यात्रा करना भी महंगा हो गया है. पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोकल बस और ऑटो के किराए में भी इजाफा हो रहा है. ऐसी महंगाई में अगर आपको 15 से 20 रुपये के खर्च में 150 किलोमीटर घूमने को मिले तो शायद आप इस पर यकीन नहीं करेंगे, लेकिन बिहार के भागलपुर के एक छात्र ने ऐसी बाइक बनाई जिससे यह संभव हो सकता है. इंटर के छात्र राजा राम ने 16 साल की उम्र में ही अपनी समझ से यह बाइक बनाई है. इसकी खासियत जानकर हैरान रह जाएंगे.
राजा राम भागलपुर जिले के कहलगांव सलेमपुर सैनी के रहने वाले बुग्गी राम का पुत्र है. इंटर में पढ़ता है. राजा राम ने कहा कि बैटरी को एक बार चार्ज करने पर बाइक करीब 150 किलोमीटर तय करती है. 15 से 20 रुपये के खर्च पर दो घंटे में बैटरी चार्ज कर 150 किलोमीटर घूम सकते हैं. उसने कहा कि वह इस पर और काम कर रहा है. वह यह भी कोशिश कर रहा है कि बाइक को चार्ज करने की जरूरत ही ना पड़े. बाइक जितनी चलेगी वह उसी से चार्ज भी हो जाएगी.
ये तो कमाल है! भागलपुर के रहने वाले 16 साल के राजा राम ने यह बाइक बनाई है. बैट्री से चलेगी. उसने दावा किया है कि 15 से 20 रुपये के खर्च में 150 किलोमीटर घूम सकते हैं. इस महंगाई में और क्या चाहिए... ये तो कमाल है! वीडियो- भागलपुर से निभाष मोदी. पूरी खबर @abpbihar पर. pic.twitter.com/7t9PbwLLAj
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) September 14, 2022
यह भी पढ़ें- 'नीतीश कुमार इस्तीफा दें, सत्ता के लालच में राज्य को CM ने बनाया जंगलराज', बेगूसराय गोलीकांड पर भड़की BJP
कितना खर्च कर तैयार हुई बाइक?
सबसे बड़ा सवाल है कि इस बाइक को तैयार करने में कितने खर्च किए गए हैं इसका जवाब देते हुए राजा राम ने कहा कि अभी तक वह 15 हजार से ऊपर खर्च कर चुका है. इसमें अभी कुछ सुविधा नहीं है. इसमें स्मार्ट फीचर्स को जोड़ना है. जैसे-जैसे सुविधा बढ़ाएंगे तो उसमें और खर्च बढ़ता जाएगा. फिलहाल इस बाइक में डिक्की के अलावा कुछ नहीं है.
बाइक में यह सारी सुविधा देने की योजना
राजा राम ने कहा इस बाइक में वह काफी फीचर्स को जोड़ने की योजना बना रहा है. आप जब तक हेलमेट नहीं लगाएंगे तब तक बाइक स्टार्ट नहीं हो, आपने शराब पी रखी है तो बाइक आगे ही नहीं बढ़ेगी, इस पर वो काम कर रहा है. इसके अलावा यह भी फीचर जोड़ेगा कि अगर आपकी बाइक चोरी होती है तो उसे कैसे अपने स्मार्ट फोन से लॉक कर सकते हैं. पैसे की कमी के कारण अभी वो सारी सुविधाओं को नहीं जोड़ सका है.
कबाड़ के सामान से तैयार हुई बाइक
यह बाइक राजा नाम राम ने कबाड़ के सामान से बनाई है. इससे पहले भी राजा राम ने इस तरह का काम किया है जैसे आग से बिजली पैदा करना. इसके अलावा एक लैंड माइन तैयार किया था जिसकी विशेषता थी कि अगर भारतीय सेना के जवान पैर रखेंगे तो ब्लास्ट नहीं होगा और दुश्मन या आतंकवादी पैर रखेगा तो वह ब्लास्ट कर जाएगा. राजा राम को सरकार से सहायता मिलने का इंतजार है.
गांव वाले राजा राम के काम से खुश
वहीं गांव वाले राजा राम के इस काम को देखकर काफी हैं. ग्रामीणों का कहना है कि इस होनहार छात्र राजा राम ने बहुत अच्छा काम किया है. हम सभी गांव वाले काफी खुश हैं. हम लोगों को उम्मीद है यह जल्द ही विश्व पटल पर छा जाएगा जिससे हमारे गांव का भी नाम रोशन होगा.
(भागलपुर से निभाष मोदी की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें- Darbhanga: जांच में दोषी पाया गया छात्राओं से 'गंदी बात' करने वाला प्रोफेसर, पढ़ें LNMU के कुलसचिव ने क्या कहा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)