पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को पूर्वी चंपारण का दौरा किया. इस दौरान वह वाल्मीकि नगर पहुंचे और जंगली जानवरों के बीच काफी खुश नजर आए. तेजस्वी ने जंगल सफारी की. वहां के सभी जानवरों की देखरेख का हालचाल लिया. इस दौरान तेजस्वी हाथी से आशीर्वाद लेते नजर आए. तेजस्वी ने अपना सिर गजराज के सामने झुकाया. हाथी ने अलग स्टाइल में सूंड उठाकर आशीर्वाद दिया. इसका वीडियो आप देख सकते हैं कि कैसे हाथी ने तेजस्वी को आशीर्वाद दिया है.


हाथी की सेवा का आशीर्वाद


वीडियो में तेजस्वी यादव हाथी को केला देते नजर आए. हाथी ने बड़े ही प्यार से वह केला उनसे ले लिया. अपने दौरे के दौरान तेजस्वी ने हाथी की सेवा भी की. गजराज उनकी सेवा से प्रसन्न हुए और उनको आशीर्वाद दिया. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने आज वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व का भी भ्रमण किया. तेजस्वी ने इसका अनुभव भी सांझा किया. उन्होंने कहा कि यहां ट्री हट में रुकने एवं जंगल सफारी के क्रम में बाघों का दीदार रोमांच एवं कौतूहल पैदा करता है. सर्दियों के मौसम में यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का दृश्य ओर अधिक मनोरम और मनोहर हो जाता है. सभी को एक बार यहां अवश्य घूमना चाहिए. हम यहां की सुविधाओं में इजाफा कर इसे विकसित कर रहे हैं.



प्राकृतिक सौंदर्य की जमकर तारीफ


बता दें कि तेजस्वी यादव यहां भ्रमण करते हुए काफी खुश दिखे. उन्होंने इस जगह की जमकर तारीफ भी की. तेजस्वी ने कहा कि प्राकृतिक संपदा से भरा बिहार का एकलौता एवं भारत के प्रसिद्ध उद्यानों में से एक वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व बहुत ही सुंदर एवं रमणीय स्थल है. 880 वर्ग किलोमीटर में फैले इस रिजर्व में दिन के उजाले में गंडक नदी के शांत पानी में हिमालय के पहाड़ों का प्रतिबिंब बहुत ही आकर्षक लगता है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: ‘मुख्यमंत्री नीतीश के एजेंट BJP का वोट काटने के चक्कर में रहते’, संजय जायसवाल का CM पर हमला