पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) गुरुवार को पटना के ठाकुरबाड़ी पहुंचे. चित्रगुप्त पूजा को लेकर पूजा अर्चना की. वहीं बातचीत के दौरान उनसे अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) को लेकर एक सवाल किया गया. इसपर मुख्यमंत्री जमकर ठहाके लगाने लगे. उनकी हंसी रुके नहीं रुक रही थी. बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बयान देते हुए अपील की थी कि भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) के साथ देवताओं की भी तस्वीर लगानी चाहिए. इसी बात को लेकर नीतीश कुमार ने ठहाके लगाते हुए कहा कि कुछ लोग तो क्या-क्या कहते रहते हैं?


दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान की हो रही चर्चा


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी भी हमलावर है. बिहार के पूर्व उद्योग मंत्री ने भी बयान दिया था और कहा था कि केजरीवाल ने तो अपने पीछे से ही गांधी जी की फोटो हटाई है. वो कुछ भी बोलते रहते. इसके अलावा भी उनके इस बयान पर घमासान मचा है. केजरीवाल ने कहा था कि नोटों पर लक्ष्मी और गणेश की तस्वीर लगानी चाहिए. एक तरफ देश का करेंसी कमजोर हो रहा. आर्थिक व्यवस्था भी चौपट है. समस्या में ईश्वर को ही याद करते हैं इसलिए दिवाली पर भी गणेश और लक्ष्मी जी की पूजा की गई थी.



मुख्यमंत्री नीतीश पहुंचे थे ठाकुरबाड़ी


बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश ने गुरुवार को पटना के ठाकुरबाड़ी पहुंच कर पूजा अर्चना की. इस दौरान उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने कई बातें कहीं हैं. हर साल मुख्यमंत्री चित्रगुप्त पूजा को लेकर यहां आते हैं. उन्होंने मंदिर को लेकर भी कई बातें कहीं.


यह भी पढ़ें- Rohini Acharya ने सुशील कुमार मोदी की पुरानी तस्वीर को ढूंढ कर दिया जवाब, मंगल पांडेय और तारकिशोर भी दिखे