मुजफ्फरपुर/बक्सर: सेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना 'अग्‍न‍िपथ स्कीम' को लेकर बिहार में बवाल हो रहा है. मुजफ्फरपुर में सड़क पर आगजनी तो बक्सर में रेलवे ट्रैक पर चढ़कर प्रदर्शन हो रहा है. बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके तो मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतर आए हैं. युवाओं ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के पास चक्कर चौक पर बुधवार को हंगामा किया. इसके अलावा चक्कर मैदान के पास गोबरसही चौक पर भी प्रदर्शन किया जा रहा है. सदर थाना के पास भगवानपुर गोलंबर पर भी बड़ी संख्या में युवक जुटे हैं.


मुजफ्फरपुर में हंगामा कर रहे युवाओं का कहना है कि चार साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है. उधर, बक्सर रेलवे स्टेशन पर जब सेना की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी रेलवे ट्रैक पर अचानक पहुंचे तो अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. केंद्र सरकार का नया रिक्रूटमेंट प्लान अग्नीपथ योजना को लेकर सैन्य भर्ती वाले अभ्यर्थी उग्र हो गए. वे बक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया.



यह भी पढ़ें- Lalu Prasad Yadav: अब इलाज कराने के लिए विदेश जा सकेंगे लालू यादव, जल्द ले सकते हैं अपॉइंटमेंट, पढ़ें पूरी खबर


समझाने के बाद रेलवे ट्रैक से हटे युवक


बक्सर में रेलवे ट्रैक पर हंगामा के दौरान काशी पटना एक्सप्रेस को अभ्यर्थियों ने करीब 10 मिनट तक रोक दिया. रेलवे ट्रैक पर छात्रों का हंगामा देख रेल सुरक्षा बल और रेल थाना समेत रेल प्रबंधन की टीम ट्रैक खाली कराने के लिए पहुंची. अभ्यर्थियों को समझाया गया. इसके बाद जाकर वे रेलवे ट्रैक से हटे. ट्रेन पर पत्थर फेंके जाने की भी बात कही जा रही है.



बक्सर में उग्र अभ्यर्थियों का कहना था कि उन्होंने बहुत मुश्किल से फिजिकल और मेडिकल एग्जाम निकाल कर दो साल से बैठे हैं. अगर पहले की भर्ती को कैंसिल करना था तो उसी समय क्यों नहीं किया गया? चार साल नौकरी करके हमलोग क्या करेंगे?


(इनपुट: मुजफ्फरपुर से अभिषेक और बक्सर से संजय उपाध्याय)


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जेडीयू में RCP सिंह के बुरे दिन! उपेंद्र कुशवाहा ने कर दी इस्तीफे की मांग, कहा- देर नहीं करनी चाहिए