औरंगाबाद: जिले के रफीगंज प्रखंड के ढोसिला पंचायत के खिरहिरी गांव की दो सगी बहनों के द्वारा गाया जा रहा नशा विरोधी सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा. इस गाने से दोनों खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों बहनें शराब पीने से रोकने को लेकर गाना गा रही. इनकी सुरीली आवाज लोगों का मन मोह रही है. इसके पहले रोहतास की सलोनी ने भी नशा विरोधी गीत गाई थी जो इतना वायरल हुआ कि डीएम ने उसे एक गिन के लिए डीईओ बना दिया था.
माता पिता भी काफी खुश हैं
दोनों सगी बहन सोनाली राज(12) एवं कुमारी सृष्टि(10) है. ये नशा विरोधी गीत गाकर सुर्खियां बटोर रही हैं. दोनों बहनों के माता-पिता कलावती देवी एवं श्याम पुजारी भी अपनी बेटी के गीत के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बेहद खुश है. यह गीत लोगों द्वारा बेहद पसंद किया जा रहा है. दोनो बहनें कहती है कि वह मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं. मिडिल क्लास फैमिली के लोगों द्वारा नशा किए जाने का बुरा असर उनके बाल-बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ता है. इसी पर वे दोनों बहने गीत गाकर लोगों से नशा पान से दूर रहने की अपील कर रही है. गाने के जरिए वह कह रही कि शराब पीना गंदी चीज है. इसे न पीएं. इससे मौत भी हो जाती हैं.
रोहतास की सलोनी भी हुई थी वायरल
बता दें कि इसके पहले रोहतास के तिलौथु के मध्य विद्यालय, पतलुका की छात्रा सलोनी द्वारा गाया गया नशा विरोधी गीत इतना वायरल हुआ कि उसे डीएम ने एक दिन का डीईओ बना दिया. उसका गाना भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. बिहार में शराबबंदी है फिर भी लोग शराब पीते हैं. बीच में जहरीली शराब से कई लोगों की मौतें भी हुई थी. लगातार शराब को लेकर कई सारी खबरें सामने आती रहती है. बच्चे भी इसे लेकर सजग हैं और शराब पीने से अपनों और दूसरे लोगों को मना कर रहे.
यह भी पढ़ें- 'JP Nadda की बिहार में नहीं गलेगी दाल', जगदानंद का हमला, तेजस्वी की संपत्ति पर सवाल उठाते सुशील मोदी को भी जवाब