बक्सर: बिहार के बक्सर में सोमवार को बीजेपी ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला था. आक्रोश मार्च शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचा जहां बीजेपी नेता अचानक मूर्छित होकर गिर पड़े. आनन-फानन में लोग उन्हें सदर अस्पताल लेकर गए जहां सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अनिल कुमार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
अचानक धड़ाम से गिर पड़े बीजेपी नेता
वीडियो में देख सकते कैसे बीजेपी के लोग आक्रोश मार्च कर रहे. नारे लगा रहे और पीछे खड़े बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी अचानक नीचे गिर पड़े. उनके गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि उनके नाक से ब्लड आ गया था. अचानक हुए इस घटनाक्रम को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता के अलावा आम से लेकर खास लोग सदमे में हैं. जैसे ही यह खबर लोगों को मिली सदर अस्पताल में देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचने लगे जिसमें सदर एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा और आरजेडी जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह, कांग्रेस से राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, नेमतुल्लाह फरीदी के अलावा बीजेपी के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे. सभी सदमे में देखे गए.
हार्ट अटैक से मौत
सदर अस्पताल पहुंच कर लोगों ने कहा कि परशुराम चतुर्वेदी सरल स्वभाव और सहज व्यक्ति थे. सदर अस्पताल से परशुराम चतुर्वेदी का शव उनके पैतृक गांव महदह ले जाया गया जो मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित है. मंगलवार को परशुराम चतुर्वेदी की शव यात्रा उनके गांव से नगर थाना होते हुए पिपरपाती रोड से होकर शहीद भगत सिंह पार्क पहुंचेगी. फिर वहां से उनका बक्सर मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा.
अश्विनी चौबे ने दी श्रद्धांजलि
इधर, देर रात केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी चौबे भी बक्सर जिले के मह़दह गांव पहुंचे और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. इस दौरान अश्विनी चौबे का रो-रोकर बुरा हाल रहा. अश्विनी चौबे ने बताया कि परशुराम चौबे मेरे छोटे भाई थे जो सबको रुला गए. वह हमेशा किसानों के हक की लड़ाई लड़ते रहे.
कौन थे परशुराम चतुर्वेदी
बता दें कि परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर सदर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर प्रत्याशी थे जहां लगभग तीन हजार मतों से कांग्रेस पार्टी के संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से पराजित हुए थे. वह जिला मुख्यालय से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर मह़दह गांव के निवासी थे.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी के मंत्री का एलान- तेजस्वी होंगे बिहार के CM, सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार का जनाधार खत्म