बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा में हुए एक सड़क दुर्घटना (Road Accident) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. एक व्यक्ति फोन पर बात करते सड़क पार कर रहा था. इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने व्यक्ति में टक्कर मार दी, जिसके बाद वह व्यक्ति सड़क पर 15 फीट दूर जाकर गिरा. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है. वहीं, इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि चार दिन पहले ये सड़क दुर्घटना हुई है.
सीसीटीवी फुटेज वायरल
घटना पश्चिम चंपारण के बगहा के चित्रांगदा सिनेमा के पास नेशनल हाईवे 727 की है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति सड़क पार करने के दौरान फोन से बात कर रहा है और गाड़ी की गति काफी तेज है. 45 वर्षीय व्यक्ति स्कॉर्पियो के चपेट में आ गया, जबकि उस पर स्थान भीड़ भाड़ है. गाड़ी की रफ्तार कम होनी चाहिए थी. वहीं, इस सड़क दुर्घटना में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति की हालत गंभीर
घायल व्यक्ति की पहचान बगहा के चखनी गांव के निवासी भागवत प्रसाद के रूप में हुई है. भागवत प्रसाद एक कपड़ा के शोरूम में काम करते हैं, जो शाम को शोरूम से निकलने के बाद ऑटो पकड़ने के लिए जा रहे थे. इस दौरान ही भागवत प्रसाद सड़क हादसे का शिकार हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायल भागवत प्रसाद को बेतिया जीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि भागवत का इलाज किसी निजी अस्पताल में चल रहा है, अभी उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar ने नये साल के पहले दिन RSS पर बोला हमला, कहा - 'आजादी की लड़ाई में उनका कोई योगदान नहीं'