बक्सर: बिहार के बक्सर में नौ दिवसीय संत समागम का कार्यक्रम चल रहा. कार्यक्रम के दौरान अश्विनी चौबे (Ashwini Kumar Choubey) का एक वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा. मंच पर भाषण देने के दौरान अश्विनी चौबे का माइक खराब हो गया. बस फिर क्या था जब वालंटियर ने उनके पास दूसरी माइक बढ़ाई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. व्यक्ति को धक्का देते हुए उससे माइक छीनी और जबरदस्त डांट फटकार लगा दी.


माइक खराब हुआ तो संचालक पर दिखाया गुस्सा


शनिवार को सनातन संस्कृति समागम के मंच पर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे पहुंचे. वहां उन्हें संतो द्वारा कुछ बोलने की अनुमति मिली तो उन्होंने बोलना शुरू किया. फिर जैसे ही बोलना शुरू किया कि माइक बंद हो गई. उससे आवाज नहीं आ रही थी. इस दौरान पास खड़े एक व्यक्ति ने जैसे ही उनको दूसरा माइक दिया वह गुस्से में तिलमिला उठे और माइक फेंक दी. पोडियम की माइक खराब होने से नाराज मंत्री ने मंच के संचालन करने वाले के हाथ से माइक छीनकर उसे धक्का दे दिया और झलाते हुए कुछ कहते नजर आए.



14 नवंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आएंगे


15 नवंबर तक होने वाले संत समागम में मोहन भागवत पहुंचे थे. कई संतों का आगमन हुआ. वहीं 14 नवंबर को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी तथा 15 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत समागम अहिरौली में पधार रहे हैं. ये कार्यक्रम नौ दिनों तक चलेगा. देव दिवाली के दिन कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इस दौरान कई संत और देश के अन्य कोने से बड़े बड़े लोग भी शामिल हुए और हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Kurhani By Elections: जेडीयू के लिए अहम सीट है कुढ़नी, मोकामा-गोपालगंज नहीं गए CM नीतीश, इस बार झोकेंगे ताकत!