Watch: तेजस्वी यादव को खुद कार तक छोड़ने आए CM नीतीश, दोनों ने सवालों से किया किनारा
मंत्री जमा खान ने कहा कि तेजस्वी के सम्मान में मुख्यमंत्री उन्हें गाड़ी तक छोड़ने गए. इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने जाए चाहिए. आपसी सौहार्द बनाए रखने का यह सब तरीका है.
![Watch: तेजस्वी यादव को खुद कार तक छोड़ने आए CM नीतीश, दोनों ने सवालों से किया किनारा Watch: CM Nitish came to leave Tejashwi Yadav even in the car, both of them shrugged off the questions ann Watch: तेजस्वी यादव को खुद कार तक छोड़ने आए CM नीतीश, दोनों ने सवालों से किया किनारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/02fe77484f991968789098da5e30f801_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: जेडीयू (JDU) द्वारा गुरुवार को आयोजित इफ्तार पार्टी में प्रदेश का पूरा राजनीतिक कुनबा इकट्ठा हुआ. आमंत्रण मिलने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप (Tej Pratap Yadav) भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. इधर, कार्यक्रम में शामिल होने के बाद CM नीतीश कुमार (Nitish Kumar) तेजस्वी को खुद उनकी कार तक छोड़ने आए. ये देख वहां मौजूद लोग चौंक गए. पत्रकारों ने दोनों से बात करने की कोशिश की. लेकिन दोनों ने किसी के सवालों जवाब नहीं दिया.
तेज प्रताप का इंतजार करते दिखे
इधर, तेजस्वी थोड़ी देर तेज प्रताप का इंतजार करते दिखे. फिर उनके आने के बाद दोनों मौके पर निकल गए. इसके थोड़ी देर बाद मुख्यमंत्री भी लौट गए. बता दें कि नीतीश कुमार के आरजेडी के इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद से सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच जेडीयू ने लालू समेत तेजस्वी-तेज प्रताप यादव को पार्टी के इफ्तार पार्टी न्योता देकर राजनीतिक पारा और चढ़ा दिया. वहीं, आज मुख्यमंत्री ने खुद तेजस्वी को कार तक छोड़ कर लोगों को चर्चा करने का एक नया मुद्दा दे दिया है.
किस्सा कुर्सी वाली "टोपी" का. भतीजे तेजस्वी को बाहर गाड़ी तक छोड़ने आए सीएम चाचा. नीतीश कुमार .VIDEO देखिए pic.twitter.com/pOyPacbXtC
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 28, 2022
तेजस्वी ने पहले ही कह दी थी ये बात
हालांकि, कार्यक्रम में पहुंचते ही तेजस्वी ने साफ कह दिया था कि पूरे प्रकरण के राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाए. गौरतलब है कि जेडीयू की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री खुद मौजूद रहे. उनके अलावा उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, नंदकिशोर यादव समेत कई नेता विधायक और मंत्री भी मौजूद रहे.
इस संबंध में जब जेडीयू कोटे से मंत्री बने जमा खान (Jama Khan) से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तेजस्वी के सम्मान में मुख्यमंत्री उन्हें गाड़ी तक छोड़ने गए. इसके कोई राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने जाए चाहिए. आपसी सौहार्द बनाए रखने का यह सब तरीका है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ऐसे अवसरों पर सभी को बुलाया जाता है. सभी लोग आते भी हैं. इसे राजनीतिक रूप से नहीं देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)