Watch: JDU-RJD में बढ़ी तनातनी! नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- किसी भी धर्म में दखल नहीं देना चाहिए
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में घमासान मच गया है. जेडीयू आरजेडी आमने सामने है. शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर अरवल में सीएम का एक और बड़ा रिएक्शन सामने आया है.
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर जेडीयू-आरजेडी आमने-सामने है. दोनों पार्टियों के बीच जबरदस्त तनातनी की स्थिति है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) मंगलवार को समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के तहत अरवल पहुंचे हैं. वहां उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Chandrashekhar) को लेकर एक बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार ने रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के विवाद वाले सवाल पर कहा कि कहां विवाद हो रहा है? इन सब पर कोई विवाद नहीं होना चाहिए. आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि मेरा स्टैंड क्लियर है कि कोई भी धर्म हो इसमें किसी भी प्रकार से दखल नहीं देना चाहिए.
हर धर्म को इज्जत मिलनी चाहिए
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सब लोग जिस ढंग से धर्म का पालन करते हैं, वह पालन करें. उनको इज्जत मिलनी चाहिए. इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं होनी चाहिए. जिसको जो मन करे, वही पूजा करें, लेकिन इन सब चीजों पर टिप्पणी नहीं करना चाहिए.
महागठबंधन में रार, क्या बढ़ रही है तकरार ?
— ABP News (@ABPNews) January 17, 2023
बिहार में आमने-सामने JDU-RJD!@Sheerin_sherry | @kumarprakash4u #Ramcharitmanas #NitishKumar #TejashwiYadav pic.twitter.com/QGsBTpXKOx
'कोई विवाद बात नहीं है'
आगे नीतीश कुमार ने कहा कि हमने तो पहले ही समझा दिया है और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कह दिया है. इसलिए अब यह सब कोई बात नहीं है. किसी भी तरह का कहीं विवाद नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश ने इससे पहले कहा था कि वह शिक्षा मंत्री से बात करेंगे कि क्या मामला है. उनको नहीं मालूम है. कैबिनेट की बैठक में भी नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री की क्लास लगाई थी. हालांकि देखा जाए तो इस मुद्दे के बाद बिहार की राजनीति में घमासान मचा हुआ है. जेडीयू आरजेडी के बीच ट्विटर वार भी छिड़ गया है. दोनों ही पार्टी के नेता और मंत्री अलग अलग तरीके से बयानबाजी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Politics: आरजेडी के मंत्री का एलान- तेजस्वी होंगे बिहार के CM, सम्राट चौधरी ने कहा- नीतीश कुमार का जनाधार खत्म