Watch: पटना में मासूम की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई, इतना मारा कि डंडा टूट गया, VIDEO देखकर कांप जाएंगे
Social Media Viral Video: बच्चे की पिटाई करने के बाद शिक्षक फरार हो चुका है. इसके पहले लोगों ने कोचिंग में तोड़फोड़ की. कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई भी कर दी.
पटना/जहानाबाद: पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के एक कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक ने यूकेजी के बच्चे को इतना मारा कि डंडा तक टूट गया. इससे भी उसका जी नहीं भरा तो जमीन पर पटक कर पीटा. घटना बीते शनिवार की है. सोशल मीडिया पर अब वीडियो वायरल हो रहा है. घटना के बाद आरोपित शिक्षक फरार हो चुका है. पिटाई का वीडियो देखने के बाद किसी की भी रूह कांप जाएगी.
धनरुआ के वीर महादेव स्थान के पास कोचिंग है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिसने भी देखा वो कांप उठा. पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने कोचिंग में तोड़फोड़ की. कोचिंग संचालक की जमकर पिटाई भी कर दी. शिक्षक पढ़ाता भी था और कोचिंग का संचालक भी था. बुरी तरह से पिटाई के बाद बच्चे का सिटी स्कैन कराया गया है.
'शिक्षक' नहीं… ये 'हानिकारक' है! वीडियो देखकर सहम उठेंगे. ये पिटाई नहीं...ऐसा लग रहा है कि ये जान लेने के लिए उतारू है.शख्स धनरूआ में एक कोचिंग चलाता है. आरोप है कि बच्चे ने एक लड़की के साथ गलत हरकत की थी.पुलिस कोचिंग संचालक की तलाश कर रही है. वीडियो- जहानाबाद से रंजीत राजन. pic.twitter.com/KPBLMYxEau
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) July 3, 2022
यह भी पढ़ें- Bihar News: द्रौपदी मुर्मू के बारे में सुशील कुमार मोदी ने दी खास जानकारी, RJD, JMM, ममता बनर्जी को लेकर कही ये बात
पिटाई के पीछे वजह बताई जा रही है कि मासूम ने शिक्षक को एक लड़की के साथ गलत हरकत करते देखा था. इसी बात को लेकर शिक्षक बच्चे को कंप्यूटर क्लास में ले गया और फिर बच्चे की पिटाई कर दी थी.
यूकेजी में पढ़ता है पीड़ित मासूम
कोचिंग का संचालन करने वाला विकास कुमार जहानाबाद जिले के ओकरी थाना के मंडई गांव का रहने वाला है. कोचिंग में छोटे-छोटे बच्चों के लिए स्कूल भी चलाया जाता है जहां उन्हें कंप्यूटर भी सिखाया जाता है. इसी कोचिंग संस्थान के स्कूल में देवदहा पंचायत के बरबीघा गांव निवासी टुडू कुमार का छह साल का पुत्र दिलखुश कुमार बीते दो माह से यूकेजी में पढ़ रहा था.
जान से मारने की दी थी धमकी
कहा जा रहा है कि कोचिंग संचालक विकास कुमार ने बच्चे को पीटा और इस बात को घर में बताने से मना भी किया. घर में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस वजह से बच्चा घर पहुंचने पर भी किसी को कुछ नहीं बताया. इस दौरान घर के एक कमरे में सिसकता रहा और दर्द से कराहता रहा. देर शाम पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा तब परिजनों को पता चला.
कोचिंग संचालक की तलाश में पुलिस
धनरुआ थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में पीड़ित पक्ष के द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस को वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है. आरोपित कोचिंग संस्थान के संचालक की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Narendra Singh Death: बिहार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह का पटना में निधन, लालू यादव और नीतीश कुमार के भी थे खास