Watch: पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दोस्तों के साथ छलकाया जाम, मेयर सीता साहू ने कही ये बड़ी बात
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय के पास वर्तमान में तीन अंचल का प्रभार है. यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. जांच की बात कही जा रही है.
![Watch: पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दोस्तों के साथ छलकाया जाम, मेयर सीता साहू ने कही ये बड़ी बात Watch: Executive engineer of Patna Municipal Corporation Drink wine with friends Mayor Sita Sahu gave big Statement ann Watch: पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने दोस्तों के साथ छलकाया जाम, मेयर सीता साहू ने कही ये बड़ी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/01/97529dc08043568db8f3555eb2dcc030_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में शराबबंदी है और इस बीच पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का अपने दोस्तों के साथ जाम छलकाते हुए वीडियो से हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में वो किसी से बात कर रहे हैं जिसमें वह कहते हैं कि पांच बजे के बाद कार्यालय में लेकर आओ. शायद यहां शराब की बात हो रही थी. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय के पास वर्तमान में तीन अंचल का प्रभार है. हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.
इधर इस मामले में जब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मुंह फेर लिया और हरेंद्र कुमार उपाध्याय कार्यालय से निकल गए. इधर इस मामले में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर में बताया कि वीडियो हमें भी मिला है. इस पर जांच की जा रही है. जांच में सत्यता पाई गई तो कार्रवाई होगी. वहीं पटना मेयर सीता साहू ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कार्यालय का वीडियो नहीं है.
बिहार में सुकून का 'ग्लास' और तर हो रहा गला!वायरल वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि राजधानी पटना का बताया जा रहा है.शख्स हरेंद्र कुमार उपाध्याय पटना नगर निगम में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हैं.तीन अंचल के चार्ज में भी हैं.रिपोर्टः परमानंद Edited by @iajeetkumar pic.twitter.com/3Gu27Nrs4Q
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 30, 2022
नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ लेकिन नतीजा शून्य
सीता साहू ने कहा कि जिस जगह पर वह बैठे हुए हैं उस तरह का जगह कार्यालय में नहीं है. हरेंद्र कुमार उपाध्याय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बिहार के बाहर का है. हालांकि मेयर सीता साहू ने यह नहीं बताया कि बिहार से बाहर कहां का ये वीडियो है. अब चाहे जो भी हो लेकिन यह तो सत्य है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद बिहार के सरकारी अधिकारी भी शराब से परहेज नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार शपथ दिलाई लेकिन नतीजा क्या हो रहा है ये सबके सामने है.
बता दें कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय के पास बांकीपुर डिवीजन, गंगा डिवीजन और बुडको नगर विकास का प्रभार है. हरेंद्र कुमार उपाध्याय का शराब पीते यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बनने से पहले ही आंधी और पानी में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1710 करोड़ की लागत से होना है पूरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)