पटनाः बिहार में शराबबंदी है और इस बीच पटना नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का अपने दोस्तों के साथ जाम छलकाते हुए वीडियो से हड़कंप मच गया है. वायरल वीडियो में वो किसी से बात कर रहे हैं जिसमें वह कहते हैं कि पांच बजे के बाद कार्यालय में लेकर आओ. शायद यहां शराब की बात हो रही थी. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय के पास वर्तमान में तीन अंचल का प्रभार है. हालांकि यह वीडियो कहां का है इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है.


इधर इस मामले में जब एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मुंह फेर लिया और हरेंद्र कुमार उपाध्याय कार्यालय से निकल गए. इधर इस मामले में पटना नगर निगम के नगर आयुक्त अनिमेष पराशर में बताया कि वीडियो हमें भी मिला है. इस पर जांच की जा रही है. जांच में सत्यता पाई गई तो कार्रवाई होगी. वहीं पटना मेयर सीता साहू ने बताया कि जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें कार्यालय का वीडियो नहीं है.






यह भी पढ़ें- दरभंगा यूनिवर्सिटी में इफ्तार आयोजन पर बीजेपी और RJD में घमासान, नीतीश के मंत्री बोले- बिहार को इफ्तार नहीं रफ्तार की जरूरत


नीतीश कुमार ने दिलाई शपथ लेकिन नतीजा शून्य


सीता साहू ने कहा कि जिस जगह पर वह बैठे हुए हैं उस तरह का  जगह कार्यालय में नहीं है. हरेंद्र कुमार उपाध्याय से बात हुई तो उन्होंने बताया कि बिहार के बाहर का है. हालांकि मेयर सीता साहू ने यह नहीं बताया कि बिहार से बाहर कहां का ये वीडियो है. अब चाहे जो भी हो लेकिन यह तो सत्य है कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद बिहार के सरकारी अधिकारी भी शराब से परहेज नहीं कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई बार शपथ दिलाई लेकिन नतीजा क्या हो रहा है ये सबके सामने है.


बता दें कि एग्जीक्यूटिव इंजीनियर हरेंद्र कुमार उपाध्याय के पास बांकीपुर डिवीजन, गंगा डिवीजन और बुडको नगर विकास का प्रभार है. हरेंद्र कुमार उपाध्याय का शराब पीते यह वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मचा है.


यह भी पढ़ें- Bihar News: बनने से पहले ही आंधी और पानी में भरभरा कर गिरा निर्माणाधीन पुल, 1710 करोड़ की लागत से होना है पूरा