बेतिया: बिहार के बेतिया के नरकटियागंज में बीजेपी विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) और उनके रिश्तेदार के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Viral Video) पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि विधायक रश्मि वर्मा अपनी भतीजी और गोतनी के साथ धक्का-मुक्की, गाली गलौज कर रही हैं.


एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है घटना


वीडियो में विधायक रश्मि वर्मा साफ-साफ दिख रही हैं. यह घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है जो नरकटियागंज के धनौजी फार्म का है. इसमें विधायक रश्मि वर्मा अपने रिश्तेदारों के साथ झगड़ा कर रही हैं. हालांकि विधायक अभी केरल में हैं लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते 40 सालों से उनकी संपत्ति पर उनके पति के भाई की पत्नी और अन्य रिश्तेदारों ने कब्जा कर रखा है. बार-बार जाने के बाद भी उनके हिस्से की संपत्ति उन्हें नहीं दी जा रही है.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: क्या हिना शहाब आरजेडी छोड़कर दूसरी पार्टी में जाएंगी? JDU के इस पूर्व विधायक ने दिया ऑफर, पढ़ें खबर


'आम के बगीचे से एक आम तक नहीं मिलता'


विधायक रश्मि वर्मा (BJP MLA Rashmi Verma) का कहना है कि संपत्ति को लेकर उनके रिश्तेदारों के साथ कई मुकदमे थाना और कोर्ट में चल रहे हैं. विधायक ने यहां तक बताया कि आम के बगीचे से एक आम भी उन्हें नहीं दिया जाता है जिसके कारण वह खुद बगीचे में गईं जहां उनके रिश्तेदार अपनी बेटी के साथ भी पहुंचीं. इसी दौरान दोनों पक्ष के बीच मारपीट और धक्का मुक्की हुई है. इस घटना के बाद मारपीट और धक्का मुक्की का यह वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. अब जाकर यह वीडियो सामने आया है. बता दें कि रश्मि वर्मा पश्चिम चंपारण के नरकटियागंज से बीजेपी की विधायक हैं.


यह भी पढ़ें- Ladakh Accident: हादसे में बिहार के पटना का लाल भी हुआ शहीद, एक महीने पहले ही बहन की शादी के बाद लौटा था लद्दाख