पटनाः बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Union Minister Giriraj Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर मंगलवार को जमकर हमला बोला. नौकरी और रोजगार के नाम पर उन्होंने चाचा-भतीजा में कंपटीशन तक की बात कह दी. गिरिराज ने कहा कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड तोड़ेंगे, जैसा लोग कहते हैं. ये ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो अमरलत्ता हैं. वृक्ष नहीं बन पाए.


गिरिराज सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि लोग पूछते हैं कि नीतीश कुमार की क्या खासियत है? हमने कहा कि वही खासियत है जो अमरलत्ता में है. वो जिस पेड़ पर चढ़ता है उसका पत्ता ढक जाता है और ये हरा-भरा-पीला दिखता है. अभी कंपटीशन हो गया है इनका भतीजा से. सत्ता की चाभी अब उसके हाथ में चली गई है. वो दस बोल रहे थे और ये 20 बोल रहे हैं. 30 बोलेंगे.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: चिराग पासवान का मुख्यमंत्री पर निशाना, कहा- नीतीश कुमार ने इन दो कारणों से बदल लिया पाला


जनता के सामने रखें ब्लू प्रिंट: गिरिराज सिंह


केंद्रीय मंत्री ने कहा कि याद रखें कि एक-एक पैसे का हिसाब जनता को देना होगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बताएं कि आपने ब्लू प्रिंट क्या बनाया है? या फिर जुबान से कंपटीशन है और कह देना है कि दस लाख वो कहा है तो 20 लाख हम कह दें. आप ब्लू प्रिंट राज्य की जनता के सामने रखें कि भतीजा चाचा के कंपटीशन में ये रोजगार कैसे कैसे होगा.


नीतीश कुमार ने गांधी में की थी घोषणा


गिरिराज सिंह ने एक ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार के 20 लाख रोजगार देने की घोषणा पर भी तंज कसा. ट्विटर पर नीतीश कुमार के बयान का पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को बिहार बीजेपी से ट्वीट किया गया है जिसे सोमवार को गिरिराज सिंह ने री-ट्वीट किया है. बता दें कि 15 अगस्त को गांधी मैदान से जनता को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने 20 लाख रोजगार देने की घोषणा की. उनकी इस घोषणा के जवाब में ही वीडियो को शेयर किया गया है. 


यह भी पढ़ें- Exclusive: बाहुबली आनंद मोहन सिर्फ पटना में ही नहीं घूमा, जेल से बाहर रहकर सरकारी गेस्ट हाउस में रात भी बिताई