सीतामढ़ीः जेडीयू (JDU) की नेता और पूर्व मंत्री डॉ. रंजू गीता (JDU Dr. Ranju Geeta) चार-पांच दिनों से काफी चर्चा में हैं. एक कार्यक्रम में वह कुछ ऐसा बोल गईं कि वीडियो वायरल (Video Viral) हो गया. दरअसल रंजू गीता का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हुआ है जिसमें वह बोल रही हैं कि पटना की जमीन का एक टुकड़ा बेचकर सीतामढ़ी के सभी नेताओं को खरीद लेंगी.
नौ जून को जिला जेडीयू द्वारा समीक्षात्मक बैठक हुई थी. इस कार्यक्रम में पार्टी के कई वरीय नेता भी मौजूद थे. पूर्व मंत्री डॉ. गीता ने संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला और बातों ही बातों में वो इतनी बह गईं कि अपनी हैसियत भी बताने लगीं. इसी दौरान उन्होंने कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पटना की जमीन बेचकर सीतामढ़ी के नेताओं को खरीदने की बात कह दी.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: नालंदा में पति की हैवानियत, पहली पत्नी को मारने के बाद की दूसरी शादी, अब उसकी भी कर दी हत्या
एमएलसी चुनाव पर भी बोलीं
करीब दो माह पूर्व संपन्न एमएलसी चुनाव पर पूर्व मंत्री ने जेडीयू प्रत्याशी की जीत पर चर्चा की. कहा कि अगर बाजपट्टी, बोखरा एवं नानपुर प्रखंड के वोटरों का सपोर्ट नहीं मिलता तो जेडीयू के प्रत्याशी को जीत नहीं मिलती.
इधर, जानकारों का कहना है कि जिले में जेडीयू (JDU) दो खेमों में बंट गया है. इसी बात पर रंजू गीता (Ranju Geeta) ने जेडीयू नेताओं को खरीदने की बात कही. जेडीयू की एमएलसी प्रत्याशी रेखा के विरोध में भी कई नेता काम कर रहे थे. वहीं एक खेमा देवेश चंद्र ठाकुर सहित अन्य का था जो एमएलसी प्रत्याशी रेखा के समर्थन में था. जेडीयू के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा ने पूर्व मंत्री रंजू गीता की बातों का राजनीतिक मायने नहीं लगाने और बयान को अन्यथा नहीं लेने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: गंगा नदी की धारा पहुंची बख्तियारपुर, चैनल के उद्घाटन के मौके पर CM नीतीश को याद आई बचपन की ये बात