Watch: सीवान में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अवैध वसूली का लगाया आरोप
Siwan News: घटना तब हुई जब एक ट्रक की चपेट में आने से लड़की की मौत हो गई. लोगों ने महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाईवे पर जाम कर दिया.
सीवान: बिहार के सीवान में पुलिस की पिटाई का एक वीडियो सामने आया है. रविवार को ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए पुलिस की जमकर पिटाई कर दी है. इसका वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग पुलिस को खदेड़ते और उनकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं. लोगों से बचने के लिए पुलिस वहां से भाग रही और किसी तरह उनके चंगुल से निकलने का प्रयास कर रही है. मामला महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के हकाम हाईवे के पास का है.
ग्रामीणों ने लगाया अवैध वसूली का आरोप
बताया जाता है कि ट्रकों से अवैध वसूली के कारण लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक एएसआई और एक कांस्टेबल को आक्रोशित भीड़ घेर कर पिटाई कर रही है. वीडियो में देख सकते हैं कि किसी तरह भीड़ से भागती पुलिस को लोग दौड़ा दौड़ा कर पीटा जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि हाईवे पर पुलिस के द्वारा वाहनों से अवैध वसूली की जाती है. इसी क्रम में रविवार की सुबह भी हाईवे पर ट्रक चालकों से वसूली की जा रही थी. इसी दौरान एक ट्रक पुलिस वाले से बचने के लिए भागने लगा और भागने के क्रम में ट्रक की चपेट में एक कोचिंग जा रही छात्रा आ गई जिससे उसकी मौत हो गई.
हैप्पी की 'मौत' और सिवान पुलिस की 'पिटाई' सिवान में हैप्पी कुमारी को एक ट्रक ने कुचल दिया.आरोप है कि पुलिस ट्रक वालों से अवैध वसूली कर रही थी और पुलिस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने हैप्पी को कुचल दिया.इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को बचाने की कोशिश की फिर पुलिस को दौड़ा दिया. pic.twitter.com/5TPq1CeRae
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 5, 2023
वसूली से बचने के लिए छात्रा को मार दी टक्कर
महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के ओरमा निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री हैप्पी कुमारी की ट्रक के चपेट में आने से मौत हुई है. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. ट्रक को आग के हवाले कर दिया और लोगों ने पुलिसवालों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. वहीं लोगों की पिटाई से बचने के लिए पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर लिए. इस मामले में महादेवा ओपी थानाध्यक्ष कुंदन पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. एक ट्रक ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की पिटाई की बातें सामने आ रही है. घटना की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी