(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agnipath Scheme: बिहार में हो रहा था अग्निपथ योजना पर बवाल, स्टेशन पर बज गया लालू यादव का गाना, रेल यात्री चौंके
Bihar Agnipath Protest: सिवान रेलवे स्टेशन का वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गाना बजते ही स्टेशन पर उस वक्त जो भी यात्री थे वो चौंक गए.
सिवानः बिहार समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) का विरोध हो रहा है. उपद्रवियों ने कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है. सबसे अधिक बिहार में ही बवाल देखने को मिल रहा है. लगातार शांति की अपील की जा रही है. इस बीच शनिवार को बिहार बंद का एलान हो गया. यह सब चल ही रहा था कि सिवान से एक वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो सिवान रेलवे स्टेशन का है जो बीते शुक्रवार से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
सिवान जंक्शन पर रेलवे के कर्मियों द्वारा जिस लाउडस्पीकर से यह अनाउंस किया जाता है कि कौन सी ट्रेन कब आ रही है उसी से एक गाना बज गया. लाउडस्पीकर पर बजने वाला गाना भोजपुरी था जो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को लेकर था. गाना बजा- "लालू बिना चालू ई बिहार ना होई". इस गाने के बजते ही स्टेशन पर जो भी यात्री थे वो चौंक गए. अग्निपथ योजना के विरोध के बीच यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Agnipath Scheme: बिहार में हंगामा करा रहे RJD के गुंडे? गिरिराज सिंह के आरोपों का मृत्युंजय तिवारी ने दिया ये जवाब
किसकी है लापरवाही?
एक तरफ बवाल मचा हो तो दूसरी ओर यह सवाल उठ रहा है कि आखिर ऐसी हरकत किसने की? क्या किसी ने जानबूझकर किया है? इस पूरे मामले पर सिवान के स्टेशन अधीक्षक अनंत कुमार से बयान लिया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यह हो सकता है कि मोबाइल का किसी ने रिंगटोन लगाया होगा तो वही बज गया होगा. यह कोई बड़ी बात नहीं है. कहा कि वीडियो को देखने के बाद जिसकी लापरवाही होगी कार्रवाई की जाएगी. अब लापरवाही हो या फिर जो हो लेकिन सोशल मीडिया (Social Media) पर इसे खूब वायरल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Nalanda Murder: गांव में हो रहा था झगड़ा, बीच-बचाव करने गए युवक को पीट पीटकर मार डाला, ससुराल आया था शख्स