पटना: राजधानी में अपराधियों के हौसले आसमान छू रहे. रविवार की देर रात गर्दनीबाग के न्यू बाईपास स्थित एक दवा दुकान को अपराधियों ने निशाना बनाया. दुकान में घुसकर अंदर हथियार के बल पर स्टाफ को बंधक बनाया और जमकर लूटपाट की. कैश काउंटर से भारी काफी पैसे उड़ा कर ले गए और जाते जाते शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी. घटना के बाद सोमवार को लूटपाट का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


चार लोगों ने दुकान में मचाया तांडव


बताया जाता है कि अनीसाबाद स्थित न्यू बाईपास पर मेडिकामेंटो नामक दवा दुकान है. रविवार की देर रात चार की संख्या में अपराधी दुकान में घुसे. दुकान में घुसते ही अपराधियों ने दुकान के स्टाफ को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. घटना के वक्त दुकान के मालिक धीरज कुमार दुकान में उपस्थित नहीं थे. दुकान के सभी स्टाफ को अपराधियों ने बंधक बनाकर कैश काउंटर से 20 हजार रुपये नगद और कई सामान आराम से लेकर निकलते बने. वहीं जाते जाते अपराधियों ने दुकान के स्टाफ को धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर किसी ने शोर मचाने की कोशिश की तो गोली मार दी जाएगी.



शोर करने पर गोली मारने की दी धमकी


इस हादसे से सहमे दुकान के किसी स्टाफ ने शोर मचाना उचित नहीं समझा. घटना के बाद जब दुकान मालिक धीरज कुमार दुकान पर पहुंचे तो उनके स्टाफ ने पूरे घटना की जानकारी दी. घटना के बाद दुकान मालिक धीरज कुमार ने गर्दनीबाग थाने में चार अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. गर्दनीबाग थाना प्रभारी ने बताया कि अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में कैद अपराधियों के तलाशी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime: नालंदा में तालाब किनारे मिला युवती का शव, तेजाब से जला चेहरा और गले में था फंदा, ऑनर किलिंग की आशंका