मुजफ्फरपुर: फिल्म अभिनेत्री महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) बुधवार को बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचीं. वो शहर में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ तो थी ही लेकिन जब महिमा चौधरी ने गाना शुरू किया तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. शोर मचने लगा. शहर के सरैयागंज टावर के पास स्टेज पर खड़ी महिमा चौधरी को देखने के लिए सड़क पर लोग ही लोग थे. उनके गाने का एक वीडियो भी सामने आया है.


लोगों के मनोरंजन के बाद महिमा चौधरी ने पत्रकारों से बात की. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए आजादी के अमृत महोत्सव की चर्चा करने से वह खुद को रोक नहीं पाईं. इस दौरान उन्होंने हर घर में तिरंगा लगाने के अभियान की चर्चा की और उसकी खूब सराहना भी की. उन्होंने बताया कि इस तरह के कैम्पेनिंग से लोगों में देश भक्ति की भावना बढ़ती है.






पहले भी बिहार आ चुकी हैं महिमा चौधरी


अभिनेत्री महिमा चौधरी ने पीएम के इस कदम की तारीफ करते हुए लोगों से तिरंगे वाली डीपी लगाने की अपील की. उन्होंने अपनी सबसे चर्चित फिल्म का गाना भी गाया. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में महिमा ने कहा कि वो पहले भी बिहार आ चुकी हैं. पिछल बार जब आईं तो लोगों ने लिट्टी चोखा खिलाया था. सत्तू पैक करके दिया था. कहा कि बस लीची के मौसम में मैं नहीं आ सकी. आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर कहा कि इस बार अच्छे से सेलिब्रेशन होगा और होना भी चाहिए. हिंदुस्तानियों के लिए खास है कि 75 साल हो गए हैं.  


यह भी पढ़ें- 


Gopalganj Flood: गोपालगंज में उफान पर गंडक, तटबंध के अंदर बसे छह गांवों का सड़क से संपर्क टूटा, बाढ़ का खतरा


Bihar News: निगरानी ने अररिया में दो इंजीनियर को रिश्वत लेते पकड़ा, बेतिया में सुपरवाइजर का पति गिरफ्तार