Watch: मर्सिडीज और BMW नहीं... तेज प्रताप अब साइकिल के दीवाने, यूजर्स बोले- बिहार की जनता धन्य है तेजू भैया
Tej Pratap Yadav Instagram Reels: तेज प्रताप एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है जिसमें वो कच्ची सड़क पर साइकिल चला रहे हैं. इस वीडियो पर एक से एक कमेंट भी किए गए हैं.
पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े लाल और मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अक्सर रील्स बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते हैं. तेज प्रताप एक नया वीडियो इंस्टाग्राम पर आया है जिसमें वो कच्ची सड़क पर साइकिल चला रहे हैं. साइकिल के पीछे उन्होंने एक ग्रामीण को बैठाया है जो शायद खेतों में काम करने वाला मजदूर है. तेज प्रताप यादव साइकिल तेजी में चला रहे हैं और मुस्कुरा भी रहे हैं.
तेज प्रताप यादव महंगी गाड़ियो के भी शौकीन हैं लेकिन इस साइकिल वाले वीडियो को देखकर लोग तेज प्रताप की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. अलग-अलग यूजर्स अलग-अलग तरह के कमेंट लिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "आप जैसा जमीनी नेता पाकर बिहार की जनता धन्य हो गई तेजू भैया." वहीं एक यूजर ने लिखा- "आपका अंदाज निराला है." एक शख्स ने लिखा- "आप जैसा नेता कोई नहीं है."
सुर्खियों में रहते हैं तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप यादव का नए अंदाज में वीडियो यह नया नहीं है. इससे पहले तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के आवास के पास महंगी गाड़ी भी चलाते देखे गए हैं. जब यह कहा जा रहा था कि दोनों भाइयों में विवाद है उस वक्त तेज प्रताप यादव तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को पीछे बैठा कर पटना की सड़कों पर बड़ी गाड़ी चलाते देखे गए थे. तेज प्रताप यादव अभी गोपालगंज में हैं और गोपालगंज से ही वीडियो शेयर कर रहे हैं. छठ पर भी उन्होंने एक वीडियो बनाया था. उसमें वह अपने गांव फुलवड़िया की महिलाओं के साथ छठ में शरीक होते दिख रहे थे. जहां प्रसाद बन रहा था वहां पर बैठकर प्रसाद खाए थे. प्रसाद बनाने में मदद करते हुए वीडियो डाला था.
बता दें कि तेज प्रताप यादव अक्सर वीडियो पोस्ट करते हैं. ब्लॉग भी बनाते हैं. हाल ही में वन एवं पर्यावरण मंत्री बनने के बाद भी कई तरह के वीडियो बना चुके हैं जो पर्यावरण से संबंधित रहा है. पक्षियों को उड़ाते हुए भी वीडियो बना चुके हैं.
यह भी पढ़ें- Chandra Grahan: आठ नवंबर को लग रहा है चंद्र ग्रहण, सूतक काल देखें, जानें पटना में कितना देर होगा असर