Watch: नीतीश कुमार ने कहा- लालू यादव पर मुकदमा मैंने नहीं किया, RJD सुप्रीमो को सजा मिलने के बाद आया रिएक्शन
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को पांच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत से मिली सजा के बाद अब रिएक्शन भी आने लगे हैं.
पटनाः डोरंडा कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पांच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत से मिली सजा के बाद अब रिएक्शन भी आने लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि मैंने केस नहीं किया है. शिवानंद तिवारी की ओर इशारा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक आदमी, जो आजकल लालू के साथ हैं, उन्हीं से पूछिए. आज लालू के साथ रहने वाले कई लोगों ने हीं मुकदमा किया और कराया था.
लालू यादव पर मुकदमा मैने नहीं किया!केस करते समय मेरे पास भी आए थे पर हमने कहा कि नहीं नहीं......मेरा काम नहीं है..सीएम नीतीश ने ऐसा क्यों कहा.सुन लीजिए. pic.twitter.com/VgnJZg817b
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) February 21, 2022
यह भी पढ़ें- Fodder Scam Verdict: लालू यादव को पांच साल जेल, 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में मिली सजा
यह तो होना ही थाः सुशील मोदी
लालू यादव को मिली सजा के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा- “लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, यह तो होना था. लालू जी का चार्जशीट देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुआ. फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा.”
लालू यादव को ५ साल की सजा और ६० लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ ।यह तो होना था। लालूजी का chargesheet देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंहजी के समय हुआ।फिर भी फँसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा।@ANI @News18Bihar @ABPNews
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) February 21, 2022
तारकिशोर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया
उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डोरंडा कोषागार सबसे बड़ा घोटाला के नाम से जाना जाता है. उन्होंने आरजेडी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाले में जो लोग लालू प्रसाद यादव पर केस किए थे वह आज उन्हीं के साथ हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी की तरफ से जो बीजेपी पर आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है. कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.
वहीं, लालू यादव के सजा पर बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जैसी करनी वैसी ही भरनी. समाज की परंपरा है कि कर्म के आधार पर सब होता है. एनडीए सरकार अच्छी है, वट वृक्ष की तरह है और हमारे मंत्रियों के बीच किसी भी तरह का कोई मदभेद नहीं है.
यह भी पढ़ें- Doranda Treasury Case: लालू यादव के पैतृक गांव में छाई मायूसी, सजा से मुक्ति के लिए हवन और विशेष पूजा-अर्चना