पटनाः डोरंडा कोषागार मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को पांच साल की जेल और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. रांची में सीबीआई की विशेष अदालत से मिली सजा के बाद अब रिएक्शन भी आने लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी समेत तमाम नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने कहा कि मैंने केस नहीं किया है. शिवानंद तिवारी की ओर इशारा करते हुए मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एक आदमी, जो आजकल लालू के साथ हैं, उन्हीं से पूछिए. आज लालू के साथ रहने वाले कई लोगों ने हीं मुकदमा किया और कराया था.






यह भी पढ़ें- Fodder Scam Verdict: लालू यादव को पांच साल जेल, 60 लाख का जुर्माना, डोरंडा कोषागार मामले में मिली सजा


यह तो होना ही थाः सुशील मोदी


लालू यादव को मिली सजा के बाद बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा- “लालू यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख के जुर्माने से किसी को आश्चर्य नहीं हुआ, यह तो होना था. लालू जी का चार्जशीट देव गौड़ाजी के समय और पहली सजा मनमोहन सिंह जी के समय हुआ. फिर भी फंसा दिया गया यही राग अलापा जाएगा.”






तारकिशोर प्रसाद ने दी प्रतिक्रिया


उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि डोरंडा कोषागार सबसे बड़ा घोटाला के नाम से जाना जाता है. उन्होंने आरजेडी नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि चारा घोटाले में जो लोग लालू प्रसाद यादव पर केस किए थे वह आज उन्हीं के साथ हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी की तरफ से जो बीजेपी पर आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है. कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.


वहीं, लालू यादव के सजा पर बिहार की उप मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि जैसी करनी वैसी ही भरनी. समाज की परंपरा है कि कर्म के आधार पर सब होता है. एनडीए सरकार अच्छी है, वट वृक्ष की तरह है और हमारे मंत्रियों के बीच किसी भी तरह का कोई मदभेद नहीं है.


यह भी पढ़ें- Doranda Treasury Case: लालू यादव के पैतृक गांव में छाई मायूसी, सजा से मुक्ति के लिए हवन और विशेष पूजा-अर्चना