Watch: कटिहार में देर रात तक भोजपुरी गानों पर होता रहा अश्लील डांस, प्रशासन बेखबर और मेले में आनंद लेते रहे लोग
कटिहार के कदवा चौक पर आयोजित मेले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कदवा चौक पर हर साल चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है.
कटिहारः बिहार के कटिहार में आयोजित मेले में रविवार की देर रात तक अश्लील डांस होता रहा है और पुलिस इससे बेखबर रही. इतना ही नहीं बल्कि मेले में कुछ पुलिस वाले भी दिखे जो शायद सुरक्षा के लिए तैनात थे लेकिन किसी को इसके बारे में पता नहीं था कि अश्लील डांस हो रहा है. कदवा प्रखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर यह कार्यक्रम हो रहा था. इसमें भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का अश्लील डांस कराया जा रहा था.
हर साल चैती दुर्गा पूजा पर लगता है मेला
कदवा चौक पर आयोजित मेले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. बता दें कि कदवा चौक पर हर साल चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया जाता है. काफी संख्या में लोग इस मेले में घूमने के लिए भी आते हैं. शहर के साथ आसपास के ग्रामीण भी आते हैं. ऐसे में हर साल की तरह इस बार भी कदवा के दुर्गा स्थान मैदान में मेले का आयोजन किया गया था. इस बार मेले में चित्रहार का आयोजन भी किया गया था.
बेशर्मी की नाइट! कटिहार में खुलेआम अश्लील डांस का आयोजन हुआ है. प्रखंड मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर यह कार्यक्रम हो रहा है. पुलिस ने जांच की बात कह फिर पल्ला झाड़ लिया है... हर साल चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर मेले का यहां आयोजन होता है.कटिहार से निरंजन सिंह की रिपोर्ट pic.twitter.com/5vBcBPA8yt
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) April 10, 2022
यह भी पढ़ें- तेजस्वी के अर्जुन को रामनवमी पर याद आए मुख्यमंत्री, लिखा- 'ENTRY नीतीश चाचा', तेज प्रताप यादव के मन में क्या है?
देर रात जाकर पुलिस ने बंद कराया कार्यक्रम
वहीं, दूसरी ओर ऐसे कार्यक्रम पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि इस प्रकार के कार्यक्रम की अनुमति किसने दी? क्या ऐसे कार्यक्रम के लिए किसी अनुमति की जरूरत नहीं? इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच करवाई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी. इधर सूचना मिलने के बाद देर रात पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने इस कार्यक्रम को बंद करवाया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार में पंचायती राज कानून में संशोधन से रुकेगी मुखियों की हत्या? मंत्री नीरज कुमार बबलू ने बताया 'प्लान'