पटना: नई दिल्ली में रविवार को पीएम मोदी द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. नई संसद को लेकर लालू यादव की पार्टी आरजेडी द्वारा किए गए ट्वीट को लेकर सियासी हलचल तेज है. न केवल बिहार बल्कि देश भर से नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. विभिन्न पार्टियों के नेताओं द्वारा मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस का बयान भी सामने आया है. 


केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने क्या कहा?


आरजेडी के बयान पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि ये अच्छी बात नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया '' हो सकता है कि उन्हें (राजद) इसी तरह की शिक्षा मिली हो. यह देश के लिए गर्व का क्षण था लेकिन ये (राजद) लोग ट्विटर पर कुछ भी लिख रहे हैं, यह अच्छी बात नहीं है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद यह पहला मौका है जब देश के लोग गौरान्वित महसूस कर रहे हैं. 



जानें क्या है पूरा मामला ?


दरअसल रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद लालू यादव की पार्टी आरजेडी का नए संसद भवन को लेकर विवादित ट्वीट सामने आया. इसके जरिये पार्टी ने नए संसद भवन पर तंज कसा. आरजेडी ने ट्वीट कर नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी है. आरजेडी ने ताबूत के साथ नए संसद भवन की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया-  ''ये क्या है?''. इस पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी ने कहा कि यह बेशर्मी की पराकाष्ठा है. बीजेपी ने आरजेडी सांसद से इस्तीफे की मांग की है. 


बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा- क्या भारत पहले जीरो के अंदर बैठा था


वहीं RJD के विवादित ट्वीट पर बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने रविवार को कहा था कि इनका काम केवल मोदी जी का विरोध करना है. क्या भारत पहले जीरो के अंदर बैठा था पहले संसद की आकृति तो जीरो की तरह ही थी, तो क्या भारत तब जीरो की तरह धरातल में जा रहा था. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह