पटनाः बिहार की राजधानी पटना में पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है. पुलिस ने महिलाओं को हाथ से तो मारा ही साथ ही पैर से भी मारा. लाठियां चलाईं. यह घटना बुधवार शाम की है जब परिजन जच्चा-बच्चा की मौत के बाद बेली रोड में सड़क जाम कर बवाल कर रहे थे. इस दौरान इसकी सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची. भीड़ को हटाने के लिए लाठियां चलाईं. इस बीच पुरुषों को तो मारा ही महिलाओं को भी नहीं छोड़ा. पटना पुलिस (Patna Police) का ये वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर भी वायरल हो गया है.


मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा


घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार में एक निजी अस्पताल में महिला को मंगलवार की रात भर्ती कराया गया था. डिलीवरी के दौरान बुधवार की शाम जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. पहले नवजात की मौत हुई उसके बाद महिला ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजन आग-बबूला हो गए. अस्पताल में तोड़फोड़ करने लगे.






यह भी पढ़ें- Bihar Politics: हर बात का विरोध करती है कांग्रेस और RJD… सुशील कुमार मोदी ने ऐसा क्यों कहा? पढ़ें पूरी खबर


बेली रोड को किया जाम


घटना को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया. अस्पताल में तोड़फोड़ के बाद बेली रोड को लोगों ने जाम कर दिया. इस वजह से बेली रोड घंटों जाम रहा. आईजीआईएमएस में आने वाली एंबुलेंस भी फंसी रहीं. हंगामे की सूचना पुलिस को मिली. उग्र भीड़ को देख पुलिस ने लाठी चलाने लगी. लोग भी उग्र थे. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस ने लाठी तो चलाई इस बीच महिलाओं को भी पीटा. घटना के बाद बेली रोड पर काफी देर तक अफरातफरी मची रही.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: घर से खेलने निकले 2 छात्रों को किया अगवा, जंगल में छोड़ा, फोन पर परिजन को भेजा वॉइस मैसेज