Watch: छत पर ताबड़तोड़ फायरिंग! नालंदा में दो गुटों की लड़ाई में चलीं गोलियां, परिवार के साथ दबंगों ने फेंके पत्थर
Nalanda News: घटना गुरुवार की बताई जा रही है. गांव वाले दबंग परिवार की वजह से दहशत में हैं. फायरिंग करने वाला शख्स एक लड़की की हत्या मामले में जेल भी जा चुका है.
![Watch: छत पर ताबड़तोड़ फायरिंग! नालंदा में दो गुटों की लड़ाई में चलीं गोलियां, परिवार के साथ दबंगों ने फेंके पत्थर Watch: Rapid firing on the terrace! Bullets fired fiercely in the fight of two groups in Nalanda, domineering with the family ann Watch: छत पर ताबड़तोड़ फायरिंग! नालंदा में दो गुटों की लड़ाई में चलीं गोलियां, परिवार के साथ दबंगों ने फेंके पत्थर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/10/0dbee5a2e5ede18395835b66bd5fd0411678430022165576_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नालंदा: बिहार के नालंदा से एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा जिसमें छत पर दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग और रोड़ेबाजी की जा रही है. मामला मानपुर थाना इलाके की पलट पूरा पंचायत के मुस्तापुर गांव का है. गुरुवार को दबंगों ने घर पर चढ़कर गोलीबारी और रोड़ेबाजी की घटना को अंजाम दिया है. वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है पीले रंग की धोती पहने शख्स के हाथ में हथियार है जिससे ठांय-ठांय फायरिंग कर रहा.
दबंगों से गांव में दहशत
बताया जा रहा है की गांव के संजू पासवान के घर पर चढ़कर सनोज पासवान और उनके परिजन फायरिंग और पथराव कर रहे थे. सनोज पासवान से संजू पासवान का पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. सनोज जेल से छूटने के बाद संजू पर दबाव बनाता है कि वह गांव छोड़कर भाग जाए. सनोज पासवान काफी दबंग प्रवृत्ति का है इनकी दबंगई से पूरे गांव के लोग परेशान हैं. इसके पूर्व सनोज पासवान एक युवती की हत्या के मामले में जेल भी जा चुका है. जेल से छूटने के बाद वह फिर से अपनी दबंगई गांव में दिखा रहा है. फायरिंग और पथराव की सूचना मिलने के बाद मानपुर थाना की पुलिस दल बल के साथ गांव पहुंची. त्वरित कार्रवाई करते हुए सनोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी लड़की की हत्या मामले में गया है जेल
गांव के ग्रामीण मालती देवी ने बताया कि घटना को अंजाम सनोज पासवान और उनके परिजनों ने दिया है. पथराव के साथ साथ फायरिंग भी की है. बताया कि सनोज पासवान उग्रवादी है. महिला ने बताया कि सनोज हरियाणा से लूटपाट करके आया है. दीपा कुमारी नामक एक लड़की की हत्या के मामले में जेल भी गया था. कहा की सनोज पासवान से पूरा गांव के लोग डरते हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद गांव वालों ने सनोज पासवान पर सजा की मांग की है.
पुराने विवाद को लेकर दो गुटों में पथराव और गोलीबारी
मानपुर थाना की पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद टीम गांव पहुंची. सनोज पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. वीडियो की जांच की जा रही है. सनोज पासवान और संजू पासवान के बीच पूर्व से विवाद चलता आ रहा है. इसी को लेकर यह घटना घटी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें- Chhapra Lynching: छपरा में बीफ बेचने के आरोप में भीड़ ने शख्स को पीटा, इलाज के दौरान मौत, सरपंच समेत 3 गिरफ्तार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)