पटना: जो कभी खास रहे थे अब वो टेंशन बढ़ा रहे हैं. आरसीपी सिंह (RCP Singh) और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सुल्तानगंज विधानसभा के रसीदपुर में सरदार पटेल (Jayanti Sardar Patel) की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों से कहा कि हमें संकल्प लेना है पटेलियन होना है पलटू नहीं होना है. इस दौरान आगे आरसीपी सिंह ने लोगों को भी संकल्प दिलाया और कहा कि आप लोग भी संकल्प लीजिए कि आप लोग पटेल के अनुयायी बनेंगे, पलटू नहीं बनेंगे.


बिहार में भ्रमण कर रहे हैं आरसीपी सिंह


दरअसल, राज्यसभा की सदस्यता जाने और मंत्री पद छोड़ने के बाद आरसीपी सिंह इन दिनों बिहार का भ्रमण कर रहे हैं. उसी तरह जिस तरह से प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर हमलावर हैं, आरसीपी सिंह भी नीतीश कुमार को लेकर आए दिन बयान दे रहे हैं. सुल्तानगंज विधानसभा के रसीदपुर में आरसीपी सिंह ने खूब निशाना साधा. एक तरफ आरसीपी सिंह तो दूसरी ओर प्रशांत किशोर बिहार में घूम-घूम कर जनता को एजेंडा बताने में लगे हैं.






आरसीपी सिंह ने अपने संबोधन को ट्विटर पर भी शेयर किया है. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि हमें पटेलियन होना है पलटू नहीं. उन्होंने कहा कि हमलोग ऐसे राजनीति नहीं करते हैं. राजनीति करें कि कैसे हमारा बिहार जो सबसे अंतिम छोर पर खड़ा है उसको हमलोग आगे की पंक्ति में खड़ा करें.


आरसीपी सिंह ने अभी किसी पार्टी में नहीं


बता दें कि आरसीपी सिंह ने अभी तक कोई पार्टी जॉइन नहीं की है. हालांकि वो बिहार में घूम रहे हैं. कई जिलों में वो दौरा कर चुके हैं. हर क्षेत्र में जाकर नीतीश कुमार के किए गए कामों की आलोचना भी कर रहे हैं. हालांकि अब तक यह नहीं बताया है कि आने वाले समय में वो किस पार्टी के साथ जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Patna News: प्यार करने की सजा! बहन के सामने उसके प्रेमी को पीटा, अस्पताल में मौत, दोस्त ने फोन कर बुलाया था