पटना: आरजेडी (RJD) के पूर्व एमएलसी (MLC) अनवर अली (Anwar Ali) के बेटे एवं वार्ड पार्षद अफसर अली को पीरबहोर थाने की पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम हिरासत में लिया है. बीते गुरुवार की रात पटना मार्केट के पास सड़क किनारे कुछ संदिग्ध युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. इसके बाद स्थानीय युवकों ने पुलिस की पिटाई कर दी थी. हिरासत में लिए गए लड़कों को ना सिर्फ छुड़ा लिया था बल्कि तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई भी कर दी थी. इसी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने एक दुकानदार को पूछताछ के लिए लाया था जिसे छुड़ाने के लिए अफसर अली थाने पहुंचा था. इस दौरान उसने तुरंत छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगा कि अभी छोड़ा जाए. गाली गलौज और डीएसपी से बदसलूकी भी की.


क्या था मामला?


इस पूरे मामले में पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीउलहक ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था. पिछले दस दिन से पुलिस उस पर काम कर रही थी. वीडियो में ये था कि एक शख्स फायरिंग कर रहा है. उसके बारे में यह भी खबर आ रही थी कि वो पिस्टल लेकर घूमता फिरता है. इस पर टीम लगातार काम कर रही थी. इसी मामले में गुरुवार की रात पटना मार्केट के मीना बाजार में टीम पकड़ने के लिए गई थी. छत पर जाने के बाद दिखा कि पांच-छह लोग भूंजा खा रहे थे. हालांकि वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ.






यह भी पढ़ें- VIDEO: बिहार के आरा में तेजस्वी यादव को शिक्षक अभ्यर्थियों ने घेरा, विरोध में लगे नारे, देखिए किस तरह बचकर निकले


इस दौरान जब पुलिस की टीम लौट रही थी तो बाहर चार युवक बैठे थे. वो पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने खदेड़कर दो युवकों को पकड़ लिया. उनको लेकर पुलिस थाना आ रही थी. इसके बाद शिया मस्जिद गली के पास कुछ लोगों ने हुजूम बनाकर पुलिस पर हमला कर दिया और पकड़े गए युवकों को छुड़ा लिया. इस दौरान एक सिपाही को बुरी तरह से पीटा गया.


आज क्या हुआ?


गुरुवार की रात जहां घटना हुई थी वहां के एक दुकानदार को थाने लाया गया था कि वह बताए कि कैसे घटना हुई थी. उसी को छुड़ाने के लिए वार्ड पार्षद अफसर अली थाना चला आया और दबाव बनाने लगा कि अभी उसे छोड़ा जाए. थाना प्रभारी ने कहा कि इस दौरान डीएसपी भी थे. उनके साथ बदसलूकी की गई. अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया. अफसर अली को हिरासत में लिया गया है.


जब पूछा गया कि क्या पूर्व एमएलसी अनवर अली को भी गिरफ्तार किया गया है तो थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें डिटेन किया गया है. कुछ बात उन्होंने ऐसी कही कि डिटेन करना जरूरी था. कोई गोलबंद ना हो इसको लेकर पुलिस ने यह काम किया है. अभी हिरासत कहना उचित नहीं होगा. अफसर अली वार्ड-40 का वार्ड पार्षद है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्राउन शुगर के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, कीमत करीब एक करोड़