सीवान: लाख दावे कर लिए जाएं लेकिन बिहार में सरकारी स्कूलों की व्यवस्था की पोल अक्सर खुलते रहती है. मामला बिहार के सीवान जिले का है जहां का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि सीवान जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले कई शिक्षक लेट से आते हैं. इसको लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला बंद कर दिया. इसके बाद एक शिक्षिका रोजाना की तरह लेट से स्कूल पहुंची तो ग्रामीणों ने अंदर नहीं जाने दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
बाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका मंजू देवी के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि यह दोपहर 12 बजे या 1 बजे तक स्कूल पहुंचती हैं. क्योंकि यह मुजफ्फरपुर से रोज आती हैं. मंजू देवी रोज की तरह जब बीते सोमवार को लेट स्कूल पहुंचीं तो आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी. इसके कारण वह घंटों बाहर खड़ी रहीं. उसके बाद कुछ देर तक हंगामा चलता रहा.
यह भी पढ़ें- Bihar Flood: बगहा में उफान पर गंडक, पानी से घिरे दो पंचायतों के 22 गांव, बेतिया में कटहा नदी पर बना पुल ध्वस्त
प्रधानाध्यापक की भी नहीं सुनी जाती
वहीं दूसरी ओर लोगों का यह भी कहना है कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक की भी बात को वो नहीं मानती हैं. हालांकि उस वक्त हंगामा को देख कुछ स्थानीय पत्रकार भी वहां पहुंचे तो शिक्षिका ने उनके कैमरे को छीनने का प्रयास किया. बहुत मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ.
बीडीओ ने कहा- जांच कर करेंगे निलंबित
इस पूरे मामले की जानकारी जब लकड़ी नबीगंज के बीडीओ सुशील कुमार को दी गई तो उन्होंने कहा कि इस तरह की शिकायत आई है. जल्द ही जांच कर दोषी शिक्षिका पर कार्रवाई होगी. बीडीओ ने यह भी कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षिका निलंबित भी हो सकती हैं.
यह भी पढ़ें- Patna News: पशुपति पारस के करीबी पर भ्रष्टाचारी को सहयोग का आरोप, SVU ने भेजा नोटिस, पढ़ें सुनील सिन्हा ने क्या कहा