Watch: अस्पताल का बेड या कचरा वाला ठेला! मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मरीजों के बेड से ढोया जा रहा गार्बेज, देखें वीडियो
Muzaffarpur Sadar Hospital: मुजफ्फरपुर के एमसीएच में सफाई कर्मियों की लापरवाही सामने आई है. मातृ शिशु सदन के लिए आवंटित बेड पर कचरे रखकर फेंका जा रहा. इसके कारण कई बेड भी क्षतिग्रस्त हुए हैं.
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल (Muzaffarpur Sadar Hospital) में मरीजों के इलाज वाली बेड से कचरा ढोया जाता है. इसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इसमें बेड पर रख कर कचरा ढोया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ यू सी शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है. यह वीडियो शुक्रवार से ही तेजी के साथ वायरल हो रहा.
स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी
यहां मरीजों के इलाज के लिए बेड की कमी की बात सामने आती है. वहीं बेडों का प्रयोग कचरा फेंकने के काम आता है. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मातृ शिशु सदन के लिए आवंटित बेड पर कचरा ढोने का विडियो देख कर आप दंग रह जाएंगे. अस्पताल के सफाई कर्मियों की ऐसी ही मनमाने करतूतों का यह नतीजा है. सदर अस्पताल को एमसीएच के लिए आवंटित नए बेड बगैर उपयोग किए ही खराब हो जाते.
मरीजों के इलाज के लिए बेड की कमी..मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल में मरीजों के बेड पर ढोया जा रहा कचरा..वीडियो हुआ वायरल..सिविल सर्जन हरकत में आए हैं..कहा जांच करेंगे..मुजफ्फरपुर से अभिषेक.. Edited By- Sinhamegha@8 pic.twitter.com/H0ceMoin5Q
— Prakash Kumar (@kumarprakash4u) October 22, 2022
ढेर सारा कचरा ढो कर ले जाने के कारण बेड के चक्के क्षतिग्रस्त
इस मामले के बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन कराई जाएगी. उन्होंने इसके लिए त्वरित जांच का आदेश देते हुए बताया कि दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां तक एमसीएच के लिए आवंटित बेड से कचरा ढोने का सवाल है अस्पताल के सफाई कर्मी आवंटित बेड पर कचरा प्रबंधन करते देखे गए. इस क्रम में बेड पर अत्यधिक भार रख देने से बेड के चक्के के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही.