मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल (Muzaffarpur Sadar Hospital) में मरीजों के इलाज वाली बेड से कचरा ढोया जाता है. इसका एक वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इसमें बेड पर रख कर कचरा ढोया जा रहा है. मामला सामने आने के बाद सिविल सर्जन डॉ यू सी शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही लापरवाही करने वाले पर कार्रवाई की बात कही है. यह वीडियो शुक्रवार से ही तेजी के साथ वायरल हो रहा.


स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी


यहां मरीजों के इलाज के लिए बेड की कमी की बात सामने आती है. वहीं बेडों का प्रयोग कचरा फेंकने के काम आता है. मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में मातृ शिशु सदन के लिए आवंटित बेड पर कचरा ढोने का विडियो देख कर आप दंग रह जाएंगे. अस्पताल के सफाई कर्मियों की ऐसी ही मनमाने करतूतों का यह नतीजा है. सदर अस्पताल को एमसीएच के लिए आवंटित नए बेड बगैर उपयोग किए ही खराब हो जाते.



ढेर सारा कचरा ढो कर ले जाने के कारण बेड के चक्के क्षतिग्रस्त


इस मामले के बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर यूसी शर्मा ने कहा कि मामले की छानबीन कराई जाएगी. उन्होंने इसके लिए त्वरित जांच का आदेश देते हुए बताया कि दोषी स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जहां तक एमसीएच के लिए आवंटित बेड से कचरा ढोने का सवाल है अस्पताल के सफाई कर्मी आवंटित बेड पर कचरा प्रबंधन करते देखे गए. इस क्रम में बेड पर अत्यधिक भार रख देने से बेड के चक्के के क्षतिग्रस्त होने की बात सामने आ रही.


यह भी पढ़ें- बिहार में 'रोजगार’ देने पर शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी को घेरा, कहा- पूर्व की NDA सरकार में शुरू हुआ प्रोसेस, RJD का कोई रोल नहीं