सीतामढ़ी: सच ही कहा गया है कि ऊपर वाला शादी के लिए जोड़ियां तय करता है. हर किसी के लिए भगवान ने जीवनसाथी बनाया है. सीतामढ़ी में ऐसी ही एक अनोखी जोड़ी का मिलन हुआ. यहां तीन फीट के दूल्हे को तीन फीट की दुल्हनिया मिल गई. पुनौरा धाम में दोनों की धूमधाम से शादी कराई गई. बिहार की ये शादी अब चर्चा का विषय बन गई है. इसका वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. रविवार को दोनों का विवाह संपन्न हुआ है.
कब से थी जीवनसाथी की तलाश
दुल्हन सीतामढ़ी के लोहिया नगर के मेला रोड की पूजा है. उसकी उम्र 21 साल है जबकि दूल्हा योगेंद्र सीतामढ़ी के डुमरा प्रखंड के रामपुर परोरी गांव का रहने वाला है. दोनों की शादी सीतामढ़ी शहर के पुनौरा धाम में रीति रिवाज के साथ संपन्न से हुई है. इस शादी में दूल्हे व दुल्हन के परिवार वालों के साथ-साथ कई लोग शामिल हुए. बताया जाता है कि तीन फीट की दुल्हन पूजा को भी अपने लिए वर चुनने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं 32 साल के योगेंद्र भी लंबे समय से जीवनसाथी की तलाश में थे.
योगेंद्र पंचायत में भी आजमा चुके हैं किस्मत
पिछले पंचायत चुनाव में योगेंद्र अपनी किस्मत आजमा चुके हैं. हालांकि योगेंद्र को सफलता नहीं मिली थी. डुमरा प्रखंड की रामपुर परोरी पंचायत से वार्ड सदस्य के पद पर योगेंद्र ने पर्चा दाखिल किया था. वह चुनाव में सफल नहीं हो सके थे. भले ही वह चुनाव से चर्चित नहीं हुए, लेकिन शादी से जिले भर में चर्चा का विषय बन गए हैं.
सोशल मीडिया के चलते वह देश के अन्य कोने में भी चर्चा में आ गए हैं. इस नवविवाहित जोड़े को परिवार और गेस्ट का खूब आशीर्वाद मिला है. लड़की की विदाई के बाद दोनों हंसी खुशी अपने घर को चले गए. ये विवाह अब चर्चा का विषय बन गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar: सीतामढ़ी में सास, ससुर और साले को तलवार से काटा, एक की मौत, पत्नी की विदाई में देरी से खफा था सनकी दामाद